ठेका श्रमिकों के समर्थन में उतरे विधायक देवेंद्र यादव, बीएसपी CEO को लिखा लेटर.. बोले- 58 की बजाय 60 साल हो रिटायरमेंट की उम्र…

0
93

भिलाई। भिलाईनगर विधायक व मेयर देवेंद्र यादव बीएसपी के ठेका श्रमिकों के हित के लिए पहल कर रहे हैं। बीएसपी में काम करने वाले ठेका श्रमिकों को 60 साल के बजाए 58 साल में ही सेवानिवृत्त कर दिया जा रहा है। इस पर भिलाईनगर विधायक व मेयर देवेंद्र यादव ने बीएसपी के सीईओ को पत्र लिखा है। जिसमें मेयर व विधायक देवेंद्र यादव ने बीएसपी प्रबंधन से कहा है कि वे शासन के आदेश व दिशा निर्देश के तहत काम करें। बीएसपी में काम करने वाले ठेका श्रमिकों को 60 साल में सेवानिवृत्त करें।

एचएसएलटी ठेका श्रमिकों ने भिलाईनगर विधायक व मेयर देवेंद्र यादव को आवेदन दिया था। जिसमें श्रमिकों ने अपनी परेशानी बताई थी। श्रमिकों के हित के लिए हमेशा काम करने वाले भिलाईनगर विधायक व मेयर देवेंद्र यादव उनके आवेदन को गंभीरता से लिए हैं और उनके हित में काम करने के लिए सीईओ को पत्र लिखा है।

पत्र में भिलाईनगर विधायक व मेयर श्री देवेंद्र यादव ने आगे कहा है कि श्रमिकों से मिली आवेदन के अनुसार बीएसपी में काम करने वाले इन ठेका श्रमिकों को संयंत्र प्रबंधन द्वारा पर्सनल नंबर प्रदान किया गया है। साथ ही इनके श्रमिकों का सीपीएफ की कटौती की जाती है। ठेका श्रमिकों की सेवानिवृत्त आयु 58 वर्ष तक की है। जबकि शासन ने सेवानिवृत्त का समय 60 साल कर दिया है। शासन के आदेश होने के बाद भी बीएसपी प्रबंधन ने शासन के आदेश का अबतक पालन नहीं किया है।

ऐसे में भिलाईनगर विधायक व मेयर देवेंद्र यादव पत्र लिख कर बीएसपी प्रबंधन को शासन के आदेश के तहत काम करने और ठेका मजदूरों के हित में पहल करने के लिए कहा है। इन्होंने अवगत कराया है कि 58 वर्ष के बजाए बीएसपी प्रबंधन यदि श्रमिकों की सेवानिवृत्त शासन के आदेश के तहत 60 वर्ष कर देती है। तो इससे बीएसपी को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं है। लेकिन इससे ठेका मजदूरों को काफी लाभ मिलेगा। इसलिए मजदूरों के हित और उनके विकास के लिए भिलाईनगर विधायक व मेयर देवेंद्र यादव ने पहल की है।