अंबागढ़ चौकी में विधायक छन्नी साहू ने बच्चे का कराया स्कूल प्रवेश.. देखिए तस्वीरें..

0
151

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा जिस स्कूल में पढ़ाते है। आज वहां प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम किया गया। इस शासकीय प्राथमिक शाला पीनकापार में विधायक छन्नी साहू के ने बच्चों को स्कूल प्रवेस कराया।

फेडरेशन के ब्लाक अध्यक्ष देवकुमार यावद ने बताया कि आज ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला पीनकापार में शाला प्रवेशोत्सव सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि खुज्जी विधायक छन्नी साहू रही। विधायक छन्नी साहू ने स्कूली बच्चों के समक्ष केक काटकर उन्हें खिलाते हुए शाला में प्रवेश दिलाया, साथ ही पुस्तक व गणवेश वितरण किया। 

विधायक छन्नी साहू ने स्कूली बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए मन लगाकर पढ़ने के लिए कहा।

विधायक प्रतिनिधि चन्दू साहू कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष व पीनकापार स्कूल के प्रधान पाठक मनीष मिश्रा का प्रशंशा करते हुए कहा कि स्कूल में बच्चों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध है जिसमे प्रधानपाठक मनीष मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान है।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में अम्बागढ़ चौकी नंगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपूरी, कांग्रेस पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष रफीक खान, बीईओ अर्जुन देवांगन, सरपंच सिरमोतीन नेताम, बेनीप्रसाद साहू, नारद टेम्बूरकर, उदेराम साहू, कविता गुरले, मनीकराम मारगाये, फत्तूराम साहू, बलिराम साहू, भारत निषाद रामेश्वर कंवर, रायसिंग नेताम, लालाराम नेताम, सुखदेव तारमे, संभुराम कंवर, राधिका साहू, राधाबाई कंवर एवं समस्त ग्रामवासी गण उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here