मिशन संचालक प्रियंका शुक्ला ने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की ली बैठक.. मलेरिया से निपटने स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश..

0
63

बीजापुर 8 फरवरी, 2020। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ की मिशन संचालक डॉ प्रियंका शुक्ला ने आज बीजापुर जिले में स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं बस्तर संभाग में चल रहे मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक लेकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली।

जिले में चल रहे मलेरिया मुक्त अभियान के अंतर्गत मिशन संचालक डॉ प्रियंका शुक्ला ने क्षेत्र भ्रमण के बाद विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की तारीफ़ की व कामों में किसी भी तरह की कोताही से समझौता नहीं करने का निर्देश दिया, बैठक में विकासखण्डवार जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने चल रहे अभियान की बिंदुवार जानकारी दी।

अब तक बीजापुर जिले में 80 प्रतिशत जनसंख्या की अभियान अंतर्गत जाँच की जा चुकी है,243153 व्यक्तियों की जांच की जा चुकी है जिसमें 12612 मलेरिया पॉजिटिव मरीज़ पाए गए हैं, साथ ही उन्होंने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं की वे ज़मीनी स्तर पर सभी टीमों के साथ ड्रग्स की उपलब्धता सुनिश्चित: रखें , मलेरिया स्रोतों को समाप्त करने के निर्देश दिए इस हेतु महिला बाल विकास विभाग,पंचायत, ट्राइबल व अन्य विभागों के सहयोग लेने का निर्देश दिए, प्रत्यक्ष रूप से मलेरिया पीड़ित मरीज़ों का शत प्रतिशत उपचार पूरा करने के लिए सुनिश्चित करें और नियमित फॉलो अप भी करें व गर्भवती महिलाएं जो मलेरिया पॉजिटिव पाए गए हैं।

उन्हें प्रसव तक व्यक्तिगत आपेक्षित स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर प्रदान करें साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि  पर्यवेक्षकों की भूमिका को मजबूत किया जाए, व नियमित रुप से क्षेत्रों में मॉपअप राउंड चलाया जाए ताकि कोई भी व्यक्ति मलेरिया की जांच से न छूट पाए।

मच्छरदानी वितरण (LLINs का वितरण) के उपरांत यह भी सुनिश्चित किया जाये की लाभार्थी उस को नियमित रुप से उपयोग कर रहें है की नहीं। अगर मच्छरदानी नियमित उपयोग नहीं हो रही है तो लाभार्थी को मच्छरदानी उपयोग के बारे में बताएं और सुनिश्चित करें कि वह इसका नियमित उपयोग करें व रात को सिटी या नगाड़ा बजा कर ग्राम वासियों को मच्छरदानी लगा कर सोने प्रेरित करें, साथ ही अभियान के तहत

विशेष रूप से स्टेंसिल की उपलब्धता और रजिस्टर को नियमित अपडेट करें रिकार्ड में दर्ज पॉजिटिव मरीज का नियमित फॉलो अप करें व पोटा केबिनों और पैरामिलिटरी कैंपों का शत प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित किया जाए। आरबीएसके टीम द्वारा स्कूलों में बच्चों की जांच सुनिश्चित कि जाये और उन्हें मलेरिया के प्रति जागरूक किया जाए। बैठक में उपसंचालक डॉ सुरेंद्र पामभोई द्वार हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों की भी समीक्षा की गई, बैठक में बीजापुर जिले के सीएमएचओ, सिविल सर्जन,BMO,Bpm व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।