करोड़ों की जमीन पर रसूखदार कब्जा करके काट रहा था प्लॉट, निगम की टीम ने 30 एकड़ एरिए से हटाया कब्जा, आप इस इलाके में संभलकर खरीदे प्लॉट…

0
81

08 फरवरी 2019 भिलाई। लंबे समय बाद निगम और जिला प्रशासन की टीम ने कोहका, कुरुद और शांतिनगर इलाके में कब्जा और अवैध प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। निगम की टीम कार्रवाई करने के लिए सुबह ही पहुंच गई थी। जहां शाम तक कार्रवाई की गई। 
आयुक्त एसके सुंदरानी के निर्देश पर संयुक्त टीम ने रूंगटा कॉलेज के समीप कुरुद खसरा नं. 708/4, खनं. 77, मौर्या कंस्ट्रक्शन कुरुद ख.नं. 1009, ख.नं. 56/14 सोनिया ढ़ोढी पति राजेश ढ़ोढी कृष्णा ग्रीन सिटी के सामने ख. नं. 5244/1, 2, 4, 5, 6 और न्यू शांतिनगर कोहका में सुरेन्द्र जैन ख.नं. 5245, 5248, 5272 इस प्रकार कुल 30 एकड़ की भूमि में किए गए प्लाटिंग तथा बिना अनुमति के निर्माण कार्य को संयुक्त दल ने बेदखली कार्यवाही कर जेसीबी के द्वारा हटाकर मूल स्वरुप में लाया गया। 

अवैध प्लाटिंग का क्रय-विक्रय न करे
निगम आयुक्त सुंदरानी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि, अवैध प्लाटिंग वाले क्षेत्रों में भूखंड का क्रय-विक्रय न करें। किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पूर्व नियमानुसार अनुज्ञा प्राप्त कर ही निर्माण कार्य प्रारम्भ करें। उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में अवैध कॉलोनी और अवैध निर्माण के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। 
कार्यवाही के दौरान जिला प्रशासन, नगर तथा ग्राम निवेश, पुलिस प्रशासन, निगम का राजस्व अमला, जोन आयुक्त, भवन अनुज्ञा शाखा के अधिकारी, एवं तोड़फोड़ दस्ता के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here