गोवा में मिग 29 लड़ाकू विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित..

0
115

16 नवंबर 2019 गोवा। गोवा में मिग 29-के लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है। नौसेना सूत्रों ने बताया कि उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही विमान दुर्घटना का शिकार हो गया। विमान अपने प्रशिक्षण उड़ान पर था। विमान में सवार दोनों पायलट कैप्टन एम शोखंड और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव सुरक्षित इजेक्‍ट करके अपनी जान बचाने में सफल रहे। यह विमान मिग के फाइटर जेट संस्‍करण का ट्रेनर विमान था। नौसेना के प्रवक्‍ता कमांडर विवेक मधवाल ने बताया कि विमान के इंजन में आग लग गई जिससे यह हादसा हुआ।  

इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि उन्‍होंने हादसे में बाल बाल बचे दोनों पायलटों और लेफ्‍ट‍िनेंट दीपक यादव से बात की है। यह संतोषजनक है कि उन्‍होंने समय पर रहते हुए खुद को बचा लिया। मैं उनके अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य की कामना करता हूं।

बता दें इस साल मिग फाइटर जेट क्रैश होने की यह चौथी घटना है। रिपोर्टों के मुताबिक, मिग विमानों के क्रैश होने की घटनाएं बेहद आम हो गई हैं। करीब पांच दशक पुराने इन विमानों को वायुसेना की ओर से बदलने की मांग लंबे वक्‍त से हो रही है। उड़ता ताबूत के तौर पर बदनाम इन विमानों को हल्‍के स्‍वदेशी तेजस से बदलने की भी चर्चाएं सामने आ चुकी हैं।