वर्ष 12 और 13 के संपत्ति कर के लिए व्यापारियों को नहीं किया जाएगा बाध्य : पीके घोष

0
81


भिलाई@”मनोज अग्रवाल। भिलाई स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स भिलाई के पदाधिकारियों की बैठक भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक पीके घोष उप महाप्रबंधक इंजीनियरिंग, मोहन देशपांडे उप महाप्रबंधक दुकान, विजय शर्मा उप महाप्रबंधक प्लीज श्रीमती राधिका एवं उप महाप्रबंधक विद्युत ,आर के राणा की उपस्थिति में नगर सेवा विभाग के हाल में संपन्न हुई बैठक में स्टील सिटी चेम्बर के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन महासचिव दिनेश सिंघल, सलाहकार सदस्य- राम कुमार गुप्ता ,ज्ञानचंद बाकलीवाल ,श्री निवास खेड़िया ,संसार सिंह गौर, सुरेश रत्नानी, वृंदावन पंडा, राकेश ढोडी प्रमोद नाहर ,पीएल पाठे ,वी सूर्या राव , वेद प्रकाश गुप्ता जेएस भट्टी देवेंद्र कुमार जैन अजय कनोजिया राकेश कुमार जैन विजय भिते सहित सेक्टर्स के प्रमुख व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित थे।

बैठक में पीके घोष ने स्पष्ट किया के संपत्कर वर्ष 2011-12 और 12-13 के भुगतान के लिए व्यापारियों को बाध्य नहीं किया जाएगा और जिन व्यापारियों का संपत्ति कर अथवा अन्य मदों में जो भी राशि बकाया है उन्हें लगातार 3 माह में भुगतान का अवसर दिया जाएगा सभी व्यापारियों को उन्होंने बैठक के दौरान स्पष्ट किया की लीज नवीनीकरण एवं अन्य विवादित मुद्दों पर स्टील अथॉरिटी आफ इंडिया लिमिटेड के निर्देशों के अनुरूप कार्य किए जाएंगे तब तक किसी भी व्यापारी को नगर सेवा विभाग का अधिकारी कर्मचारी अनावश्यक परेशान नहीं करेगा।

चेम्बर के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने शहर में चारों ओर तेजी से बढ़ रहे अवैध कब्जे एवं अवैध व्यापार चिंता जाहिर की उन्हें बताया गया सिविक सेंटर सुपर बाजार के पीछे मार्केट के प्रमुख मार्ग पर चौक चौराहों पर 25 मिलियन भिलाई विद्यालय सड़क से मस्जिद रोड पर जिस तेजी से अवैध कब्जों को प्रबंधन सहयोग दे रहा है इससे शहर के व्यापार पर बहुत तेजी से बुरा प्रभाव भी पड़ रहा है ऐसी स्थिति में व्यापारियों की भावनाओं को समझते हुए अवैध कब्जों पर नियंत्रण किया जाए और व्यापार की प्रक्रिया को सरल बनाया जाए राम कुमार गुप्ता ने लीज नवीनीकरण की फाइल कब तक तैयार होगी और बनाए गए प्रपोजल को हमें कब तक दिखाया जाएगा।

इस संदर्भ में व्यापारी वर्ग की ओर से जानना चाहा अधिकारियों ने 10 अक्टूबर होने वाली बैठक में जानकारी रखने की बात कही है स्टील सिटी चेम्बर के महासचिव दिनेश सिंघल ने आक्रोशित स्वर में कहा कि जो अधिकारी बैठता है देखेंगे करेंगे की भाषा में बात करता है हम चाहते हैं व्यापारियों के संदर्भ में लिए जाने वाले निर्णय पर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए जाएं और विभागीय सर्कुलर भी जारी किए जाएं बकाया विवादित बिलो की राशि के भुगतान को लेकर बिजली काटने की धमकी न दी जावे एव व्यापारियों को बाध्य नहीं किया जाएगा और जिन व्यापारियों का संपत्ति कर अथवा अन्य मद में जो भी राशि बकाया है उन्हें लगातार तीन माह में भुगतान का अवसर दिया जाएगा सभी व्यापारियों को उन्होंने बैठक के दौरान स्पष्ट किया की लीज नवीनीकरण एवं अन्य विवादित मुद्दों पर स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के निर्देशों के अनुरुप कार्य किए जाएंगे।

तब तक किसी भी व्यापारी को नगर सेवा विभाग का अधिकारी कर्मचारी अनावश्यक परेशान नहीं करेगा चेंबर के अध्यक्ष ज्ञान चंद जैन ने शहर में चारों ओर तेजी से बढ़ रहे अवैध व्यापार को नियंत्रित करने एवं ऐसे व्यापार से शहर को राहत देने की बात कही उन्होंने बताया की सिविक सेंटर सुपर बाजार के पास मिराज सिनेमा के आसपास सेक्टर 10 ए मार्केट के पार्किंग स्पेस में सेक्टर 6 ए मार्केट के चारों ओर सिविक सेंटर मैं अवैध व्यापार को जिस तरीके से बीएसपी प्रबंधन प्रोत्साहित कर रहा है वह शहर के व्यापार के लिए दुखदाई है हमारा आग्रह है कि ऐसे व्यापारियों को अन्य यंत्र बचाया जाए और व्यस्त बाजार क्षेत्र की आवागमन को सुरक्षित किया जाए ताकि दुर्घटनाओं से बाजार क्षेत्र को बचाया जा सके।

व्यापारियों ने सर्वसम्मति से नगर सेवा विभाग से यह भी कहा प्लीज नवीनीकरण के संदर्भ में राज्य शासन के नियमों के तहत लीज नवीनीकरण की प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए इससे अलग हटकर की जाने वाली किसी भी प्रक्रिया से व्यापारी वर्ग सहयोग करने की मानसिकता में नहीं है अतः ऐसे प्रस्ताव ना बनाया जाए जो इस्पात प्राधिकरण को भेजने के बाद वापस शहर को लौट आए स्टील सिटी चेंबर ने अधिकारियों से कहा है बाजार क्षेत्र के लिए बनाए गए नियमों पर विशेष रुप से सुधार करें ताकि टाउनशिप के बाजार को प्रतियोगिता के बाजार में लाया जा सके और शहर के कर्मचारियों को कम दरों पर अच्छी चीजें उपलब्ध कराई जा सके वर्तमान में बीएसपी प्रबंधन के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर व्यक्तिगत निर्णय लेकर व्यापार को न केवल कमजोर करने की साजिश की बल्कि बाजार की दुकानों को बंद करने में अपनी भूमिका निभाई स्टील सिटी चेंबर ने नगर निगम के नियमों के तहत टाउनशिप के व्यापार को संचालित करने का आग्रह किया।

सभी व्यापारियों ने जिलाधीश दुर्ग अंकित आनंद नगर निगम के आयुक्त तत्कालीन श्री सुदेश सुंदरानी एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी भिलाई इस्पात संयंत्र सहित विभिन्न अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लिए गए निर्णय के परिपालन के निर्देश दिए जाएं एवं शहर के व्यवस्थित बाजार को बनाए रखने में मदद करें सभी व्यापारियों ने आज के बैठक में अपने-अपने बाजार में बिजली पानी साफ सफाई सीवरेज की समस्या एवं सड़कों में व्याप्त जर्जर व्यवस्था सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार रखें जिस पर अधिकारियों ने अधिनस्थ अधिकारियों को बाजार क्षेत्र में भेजकर व्यवस्था में सुधार की बात कही है।

चेंबर के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों को विश्वास दिलाया व्यापार एकता से संपादित किया जाएगा तो निश्चित रूप से हम सब अपनी समस्याओं का निदान अधिकारियों से चर्चा कर अथवा न्यायालय के माध्यम से प्राप्त कर लेंगे इसलिए सभी व्यापारी एकजुट रहें और व्यापार के संचालन में आने वाली सभी समस्याओं का भिलाई स्टील सिटी चेम्बर के बैनर में मिलजुल कर स्थानीय सांसद विजय बघेल स्थानीय विधायक श्री देवेंद्र यादव के मार्गदर्शन में समस्याओं का निराकरण करें जहां संभव होगा स्थानीय मंत्री ताम्रध्वज साहू मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से भी हम लोग संपर्क करेंगे और बीएसपी के अधिकारियों को राज्य शासन के नियमों के तहत व्यापार संचालन की छूट देने की मांग करेंगे बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को बैठक में लिए गए निर्णय पर अमल में लाने एवं व्यापारियों के साथ मिलजुल कर व्यापारिक समस्याओं के निदान की बात व्यापारियों ने कही बैठक नगर सेवा विभाग के महाप्रबंधक को अधिशासी निदेशक भिलाई इस्पात संयंत्र निर्देश के बाद आयोजित की गई थी।