नक्सल मूवमेंट कंट्रोल करने गढ़चिरौली में पांच राज्यों की पुलिस अफसरों की मीटिंग, आपसी तालमेल के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन चलाने का फैसला, चुनाव को लेकर कई अहम फैसलों के साथ रणनीति भी बनाई

0
55

15 मार्च 2019 राजनांदगांव। लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों के मूवमेंट को पूरी तरह नियंत्रित करने गढ़चिरौली में पांच राज्यों के पुलिस व सुरक्षा बल के अफसरों की बैठक हुई। इसमें चुनाव के दौरान किसी भी छोटी-बड़ी घटना को रोकने के लिए रणनीति बनी।
रणनीति के तहत चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक पांच राज्यों के एंटी नक्सल ऑपरेशन के विशेषज्ञ आपसी तालमेल से बार्डर में ज्वाइंट ऑपरेशन चलाएंगे। गढ़चिरौली मुख्यालय में हुई बैठक में छग के अलावा महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के पुलिस अफसर मौजूद थे।

बैठक में लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

  • इन्होने बैठक में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज करने सहित सभी अहम सूचनाओं और नक्सलियों के हर मूवमेंट की खबर एक दूसरे से तत्काल शेयर करने की बात कही।
  • इसके लिए इन पांच राज्यों के पुलिस अफसरों का एक वाॅटसएप ग्रुप भी तैयार किया जा रहा है।
  • इस ग्रुप में अफसर अपने-अपने हिस्से में चल रहे ऑपरेशन से लेकर नक्सलियों की मौजूदगी, इलाका बदलने की सूचना और अन्य गुप्त जानकारी शेयर करेंगे।
  • चुनाव के दौरान किसी भी तरह की तस्करी से लेकर अवैध परिवहन को रोकने के लिए धुर नक्सल प्रभावित इलाकों में भी अस्थाई जांच चौकी बनाई जाएगी।
  • इससे 24 घंटे चौकसी करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here