MDU की बीएड परीक्षाएं 24 अक्टूबर से शुरू होंगी….

0
60

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharishi Dayanand University) की बीए/बीकॉम तीसरे वर्ष की डीडीई की परीक्षाएं 23 अक्टूबर से तथा बीएड दूसरे वर्ष की परीक्षाएं 24 अक्टूबर से ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड से प्रारंभ होंगी।

परीक्षा नियंत्रक डाॅ. बीएस सिंधु ने बताया कि बीए/ बीकॉम तीसरे वर्ष तथा बीएड दूसरे वर्ष की ऑनलाइन परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए 21 अक्टूबर को मॉक टेस्ट का आयोजन होगा। इसके अनुसार 21 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे से 11 बजे तक प्रथम बैच (2250 विद्यार्थी), सुबह 11 बजे से 11.30 बजे तक दूसरे बैच (2250 विद्यार्थी), सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक तीसरे बैच (2250 विद्यार्थी), दोपहर 12 बजे से 12.30 बजे तक चौथे बैच (2424 विद्यार्थी), दोपहर 3 बजे से 3.30 बजे तक पांचवें बैच (2800 विद्यार्थी) तथा छठे बैच (2885 विद्यार्थी) के ऑनलाइन मॉक टेस्ट का आयोजन किया जाएगा।

डा. सिन्धु ने उपरोक्त परीक्षाएं ऑनलाइन देने वाले विद्यार्थियों से मॉक टेस्ट में अपीयर होने की बात कही है, जिससे ऑनलाइन परीक्षा देते समय किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।