VIDEO: CM के गृह क्षेत्र में खनन माफियाओं की गुंडागर्दी तो देखिए.. खनन रोकने गयीं मेयर की कार की चाबी छीनकर कहने लगे-मेयर के पद से उतरवा दूंगा.. जीना हराम कर दूंगा.. देखिए पूरा वीडियो..

0
178

15 अप्रैल 2019 भिलाई। जी. केबिन इलाके में चल रहे अवैध उत्खनन को रोकने पहुंची भिलाई-3 चरोदा मेयर चंद्रकांता मांडले को खनन माफियाओं से पद से उतारने व जान से मारने की धमकी मिली है। इसकी शिकायत मेयर चंद्रकांता ने पुलिस अधीक्षक से की है। वहीं अवैध उत्खनन रोकने कलेक्टर और खनिज अधिकारी को लेटर भी लिखा है। 

मेयर चंद्रकांता ने बताया कि, जी. केबिन के डोंगिया तालाब में अवैध उत्खनन चल रहा है। रविवार को प्रचार-प्रसार के लिए जी. केबिन पार्षद नंदिनी जांगड़े के साथ निकली थी। वहां अवैध उत्खनन चल रहा था। जिसे स्थानीय लोगों के साथ रुकवाया। तभी संदीप, रमन्ना राव, जग्गा राव समेत अन्य ने धमकी दी और कार की चाबी छीनकर दुर्व्यवहार किया।

मेयर चंद्रकांता ने बताया कि अवैध उत्खनन की शिकायत लंबे समय से कर रही हूं। रविवार को भी मैंने सिरसा जी.केबिन स्थित डोंगिया तालाब में अवैध उत्खनन देखा। मैंने एडीएम संजय अग्रवाल, एसपी समेत टीआई को कॉल किया। लेकिन कोई भी मौके पर पहुंचकर खनन रोकने में मदद नहीं की। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here