तीन निगमों के मेयर और आयुक्त ने मनमाने ढंग से किया खर्च, प्रॉपर्टी टैक्स के पेनल्टी में दी नियमविरूद्ध छूट, सरकार ने एक मेयर को दिया पद से हटाने का नोटिस, दो को नोटिस की तैयारी…

0
78

01 फरवरी 2019 भोपाल। अक्सर मनमाने खर्च के मामले में निगमों के महापौर और आयुक्त चर्चा में रहते हैं। कई बार तो उनके खिलाफ आरोप सिद्ध भी हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला भोपाल के तीन निगमों में आया है। जहां महापौर और आयुक्त की मुश्किलें बढ़ सकती है। यहां ग्वालियर, रीवा व छिंदवाड़ा नगर निगमों में हुई गड़बड़ियों की जांच में महापौर और आयुक्त जिम्मेदार मिले हैं। सरकार ने छिंदवाड़ा महापौर कांता सदारंग को आर्थिक क्षतिपूर्ति और पद से हटाने का नोटिस दिया है। जबकि ग्वालियर और रीवा महापौर और अन्य संबंधितों को नोटिस देने की तैयारी है। दैनिक भास्कर के मुताबिक, छिंदवाड़ा निगम आयुक्त को भी नोटिस दिया गया है। सरकार ने 21 दिसंबर को संचालनालय को तीनों निगमों की जांच के आदेश दिए थे।

तीनों निगमों में मनमाने ढंग से भुगतान
ग्वालियर:

  • नियम विरुद्ध दैनिक वेतन भोगियों को नियमित किया। महापौर एवं पार्षद निधि से छह वर्षों में करीब 1. 35 करोड़ रुपए का अनियमित भुगतान।
  • लीज आवंटन न होने और दुकानों की प्रीमियम राशि नहीं मिलने से 8 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

छिंदवाड़ा :

  • नियम विरुद्ध दुकानें आवंटित करने से आर्थिक हानि हुई।
  • मोबाइल टॉवर नवीनीकरण नियत समय पर नहीं करने से 9 लाख रुपए का नुकसान।

रीवा :

  • बकाया संपत्ति कर और अधिभार में नियम विरुद्ध छूट दी गई।
  • पार्किंग शुल्क वसूली और टेंडर में गड़बड़ी।
  • संचित निधि और अल्पकालीन टेंडर में गड़बड़ी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here