भिलाई के विकास के लिए मेयर देवेंद्र यादव ने दिलाया सरकार से फंड, शहर के इन वार्डों में सड़क से लेकर नाली और उद्यान बनेंगे…देखिए आपके वार्ड में क्या बन रहा…

0
113


14 जून 2019, भिलाई। भिलाई नगर विधायक व मेयर देवेंद्र यादव की पहल से शहर के सैंकड़ाें लोगों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिलेगा। मेयर देवेंद्र यादव ने जनता की मांग पर करोड़ों रूपए के विकास कार्य कराने के लिए शासन से राशि स्वीकृत कराई है। मेयर के पहले से शासन से शहर के 16 बड़े विकास कार्याें के लिए 3 करोड़ 74 लाख रूपए की स्वीकृति दे दी है।

भिलाईनगर के विधाकय व मेयद देवेंद्र यादव लगातार शहर में विकास कार्यों करा रहा है। इसी कड़ी में चुनाव आचार संहित की वजह से जो काम रूक गए थे। शुरू नहीं हो पाए थे। उन कार्यों काे जल्द से जल्द शुरू कराने के लिए भूमिपूजन करा रहे हैं। साथ ही जनता की मांग पर शासन से और भी विकास कार्यों को कराने के लिए स्टीमेंट भेजवाकर स्वीकृति करा रहे हैं। इसी कड़ी में मेयर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने 16 ऐसे विकास कार्यों के लिए 3 करोड़ 74 लाख रुपए की स्वीकृति शासन से कराई है। अधोसंरचना मद आदि से सड़क सीमेंटीकरण, नाली निर्माण, मंच निर्माण, सड़क डामरीकरण आदि विकास कार्य कराया जाएगा। स्वीकृति मिलने के बाद मेयर देवेंद्र यादव ने निगम के अधिकारियों को टेंडर आदि प्रक्रिया जल्द पूरी कर काम शुरू करने के निर्देश दे दिए है। मेयर की इस पहल से शहर के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा।

यह होंगे विकास कार्य

8 लाख से वार्ड 32 संतोषी मंदिर के पीछे गली में नाली निर्माण व सीमेंटीकरण।

10 लाख से वार्ड 50 ए मार्केट के सामने उद्यान के चारो तरफ ब्लाक लगाने का कार्य।9 लाख से वार्ड 52 सड़क 27 व 28 के मध्य उद्यान। 1 कराेड़ से वार्ड 21 सुंदर नगर चर्च से शासकीय शौचालय 10 बिस्तर अस्पताल सुलभ शौचालय तक के नाली पुन: निर्माण।

19.78 लाख से वार्ड 21 आदर्श नगर में आरसीसी नाली निर्माण ।84.69 वार्ड 27 में थाना चौक से नंदनी राेड तक के सीमेंटीकरण एवं नाली निर्माण कार्य।

50.14 वार्ड 27 एमआर 9 से घासीदास सनपैलेस के सामने मार्ग उन्नयन।91.39 वार्ड 27 घासीदासनगर के आंंतरिक मार्गों का डामरीकरण।

25 लाख से वार्ड 5 पिली मिट्टी चौक सुपेला में सामुदायिक भवन।

25 वार्ड 13 राजीव नगर में सामुदायिक भवन।25 लाख से वार्ड 27 में घासीदास नगर सामुदायिक भवन।

70 लाख से वार्ड 26 एमआर 9 रोड से गुरूद्वार रोड डामरीकरण ।51 वाउर् 26 हाउसिंग बोर्ड में सीसी रोड।

85 लाख से वार्ड 27 और वार्ड 26 में डामरीकरण।80 लाख से वार्ड 27 में थाना चौक से नंदनी रोड तक मार्ग सीमेंटीकरण।

90 लाख से वार्ड 26 में आंतरीक मार्ग का डामरीकरण । 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here