एक्शन में मेयर देवेंद्र: तालाब को खदान समझ खोद रहा था ठेकेदार , इंजीनियर को सस्पेंड तो ठेकेदार पर कार्रवाई की अनुसंशा…आखिर इतना क्यों नाराज हुए देवेंद्र, पढ़िए खबर, देखिए PHOTO…

0
174

07 जून 2019 भिलाई। भिलाई नगर विधायक और मेयर देवेंद्र यादव को लोगों ने इतना गुस्सा होते कभी नहीं देखा। जितना शुक्रवार को सुपेला के शीतला तालाब में देखा। उनका गुस्सा होना भी जायज है। क्योंकि वहां शीतला तालाब का खनन करने वाले लोगों ने अपनी मनमानी की सारी हदें पार कर चुके हैं। इसी की शिकायत मेयर देवेंद्र को बार-बार मिल रही थी। फिर क्या देवेंद्र अचानक पहुंच गए शीतला तालाब। खबर सुनकर जोन-1 के अधिकारी भी पहुंच गए। फिर जो मेयर देवेंद्र ने देखा तो वो खुद भी हैरान हो गए। तालाब गहरीकरण के नाम पर जो भ्रष्टाचार और मनमानी हुई। उसके लिए अफसरों की खड़े-खड़े क्लास ले ली।


वहां मौजूद जोन व निगम के अफसरों को जमकर फटकार लगाई। एक सब इंजीनियर को तालाब गहरीकरण के देखरेख में निगम ने वहां रखा है। उसे सस्पेंड करने के लिए मेयर देवेंद्र ने आयुक्त को कह दिया है। वहीं तालाब गहरीकरण करने वाले ठेकेदार को नोटिस देने कहा है। मेयर देवेंद्र ने यह तक कह दिया कि यहां तो जमकर मनमानी है। किसी ने देखा क्यों नहीं? मेरे रहते ये मनमानी नहीं चलेगी। तालाब की जैसी खुदाई होनी थी, वैसी नहीं हुई। ठेकेदार ने जैसा चाहा-वैसा खुदाई किया है। यह ठीक नहीं। वहां मौजूद ब्लाक अध्यक्ष केशव चौबे, पार्षद धनेश्वरी साहू ने मेयर को बताया कि ठेकेदार इस मुरूम को बेच रहा है। मेयर ने बिना देरी किए ठेकेदार और इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई के लिए अनुसंशा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here