डेंगू और स्वाइन फ्लू कंट्रोल के लिए मेयर देवेंद्र ने ली अफसरों की मीटिंग, बोले- संसाधन की कोई कमी नहीं होनी चाहिए, लापरवाही नहीं किया जाएगा बर्दाश्त…

0
86

17 जनवरी 2019 भिलाई। स्वाइन फ्लू और डेंगू के दस्तक के बाद गुरुवार को मेयर और विधायक देवेंद्र यादव ने निगम के अफसरों की मीटिंग ली। इस मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी और बीएसपी के आला अफसर मौजूद रहे। देवेंद्र के साथ स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य लक्ष्मीपति राजू व निगम आयुक्त एसके सुंदरानी ने भी दिशा-निर्देश दिए।

डेंगू एवं स्वाईन फ्लू के रोकथाम के लिए प्रत्येक वार्ड की नालियों, नाला, तथा सड़क की सफाई कर ब्लिचिंग पावडर का छिडकाव, फागींग मशीन से भी धुएं का छिड़काव एवं घर-घर का सर्वेकर प्रचार-प्रसार करें। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अलग-अलग जगहों पर किया जाना सुनिश्चित करें। ताकि डेंगू एवं स्वाईन फ्लू पर रोकथाम समय रहते किया जा सके। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, को भी सहभागी बनाकर अपने-अपने वार्ड के नागरिकों को भी इनके रोकथाम के उपाय बतावें।

यादव ने कहा कि इस कार्य में संशाधनों की कोई कमी नहीं होनी चाहिए।। गैर जिम्मेदाराना रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पहले हुई घटना में शहर को बहुत से लोगों को खोना पड़ा है। बैठक में सीएमएचओ डा. एचके ठाकुर, सभी जोन के सहायक स्वास्थ्य निरीक्षक व स्वच्छता सुपरवाईजर उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here