शहर के BPL परिवारों को मेयर देवेंद्र ने दी बड़ी राहत, बीपीएल कार्डधारियों को निगम बांटेगा सर्टिफिकेट, अब निगम आने की जरूरत नहीं…

0
144

09 फरवरी 2019 भिलाई। शहर के उन बीपीएल परिवारों को राहत है जिनके पास कार्ड तो है लेकिन 2008 और 2011 का सर्वे नंबर नहीं। अब उन्हें निगम और जोन दफ्तरों के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे। उन्हें भिलाई निगम की ओर से सर्वे नंबर के साथ सर्टिफिकेट बांटे जाएंगे। ताकि उन्हें सर्वे नंबर के लिए कहीं भी भटकना न पड़ा। इसका फैसला शनिवार को मेयर देवेंद्र यादव ने रिव्यू मीटिंग में लिया। 
मेयर देवेंद्र ने कहा…
– मेयर देवेंद्र ने कहा, बीपीएल परिवारों के पास सर्वे नंबर नहीं होने की वजह से शासन की योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। 
– बीपीएल के तकरीबन 70 हजार परिवार है, इनमें 10 हजार के पास सर्वे नंबर ही नहीं है। 
– इसलिए सभी को सर्टिफिकेट बांटे जाएंगे। इसके लिए निगम व जोन दफ्तरों से कैंप लगाया जाएगा। 
– बैठक में निगम आयुक्त एसके सुंदरानी के साथ अधीक्षण अभियंता, सभी जोन आयुक्त, जलकार्य, भवन विभाग, पेंशन शाखा, असंगठित कर्मकार के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। 
इस पर भी हुई चर्चा…
– ऐसे लोगों को शिविर लगाकर एवं घर-घर सर्वे कर पहचान किया जाकर शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाना है। 
– इसी प्रकार निगम में कार्यरत् प्लेसमेंट कर्मचारी जिन्हे कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) एवं चिकित्सा लाभ हेतु कटने वाली राशि (ईएसआई) की जानकारी नही हो पाती उन्हे भी कार्ड बनाकर प्रदान किया जायेगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here