मेयर देवेंद्र यादव की मैराथन बैठक.. पहले महापौर परिषद के सदस्यों के साथ हुई चर्चा.. फिर निगम के अधिकारियों के साथ जोनवार हुई समीक्षा.. शहर विकास को लेकर दिए निर्देश..

0
120

भिलाई नगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों एवं जनता से जुड़े हुए प्रमुख मुद्दों के विषय में समस्त जोन क्षेत्र की जोनवार समीक्षा बैठक महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने ली इसके पूर्व उन्होंने महापौर परिषद के सदस्यों के साथ शहर विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की। चर्चा में महापौर परिषद के सदस्य नीरज पाल, लक्ष्मीपति राजू, दिवाकर भारती, सूर्यकांत सिन्हा, सुभद्रा सिंह, जोहन सिन्हा, सोशन लोगन आदि मौजूद थे।

दोपहर 1:00 बजे से 5:00 बजे तक चली बैठक में अलग-अलग जोन की बारी-बारी से समीक्षा की गई। श्री यादव ने समस्त जोन आयुक्तों को निर्देशित करते हुए कहा कि अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करें, शासन स्तर से निगम भिलाई के विकास कार्यों के लिए स्वीकृत हुए राशि से निर्माण कार्यों को निविदा प्रक्रिया मे लाकर निर्माण कार्य प्रारंभ करावे, बीएसपी प्रबंधन को अनापत्ति के लिए प्रेषित किए गए कार्यों की सूची की भी जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने कहा कि जिन कार्यों का भूमिपूजन किया जाना है उन्हें शीघ्रता से करावे तथा जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उन्हें जनता को सौंपने में देरी न करें, छोटे-बड़े महत्वपूर्ण विकास कार्यों मे प्रगति लाने के निर्देश दिए गए हैं। सफाई के संबंध में जोन आयुक्तों को कहा कि गली मोहल्लों की नालों की सफाई, चौक चौराहों की सफाई, सड़कों की सफाई, डोर टू डोर कलेक्शन नियमित रूप से करावे साथ ही जल प्रदाय के लिए डिस्ट्रीब्यूशन पाइपलाइन का कार्य जल्द ही पूर्ण करें कोई भी क्षेत्र इससे वंचित न हो इसका भी ध्यान रखें।

जोन के अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करते हुए मौसमी बीमारी से बचाव के रोकथाम,सफाई व्यवस्था, निर्माण एवं विकास कार्य के बारे में जानकारी ली और उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते कहा कि सफाई से संबंधित सारे कार्य समय पर हो। सड़क, नाली, एवं समाजिक भवनों के कार्यों की प्रगति, प्रोजेक्ट सेल के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी, मुक्तिधाम की जानकारी से अवगत हुए। पावर हाउस के समीप सुभाष मार्केट को व्यवस्थित करने के संबंध में भी चर्चा की गई। बैठक में जोन आयुक्त एवं कार्यपालन अभियंता उपस्थित रहे।