राजद्रोह की धारा लगने के बाद चर्चा में आए मांगीलाल अग्रवाल ने CM भूपेश को लिखा पत्र, बोले- भाजपा नेता मानहानि का दावा करने का बना रहे दबाव.. और भी बहुत कुछ कहां.. पढ़िए ये लेटर..

0
128

रायपुर। वीडियो वायरल मामले में राजद्रोह की धारा लगने के बाद चर्चा में आए मांगीलाल अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। उन्होंने आरोप लगाए कि भाजपा के नेता उनके यहां पहुंच रहे। नेताओं द्वारा जबरन मानहानि का दावा करने दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने जो लिखा है वह शब्दश: ये है… 


आदरणीय 

भूपेश बघेल जी, मुख्यमंत्री महोदय, 

छत्तीसगढ़ शासन, रायपुर

दिनांक 8 जून को मेरे द्वारा एक वीडियो वायल किया गया था, जिसमें 13 जून को पुलिस द्वारा धारा 124 ए राजद्रोह के प्रकरण और धारा 505 की धारा लगाई गई थी। जिस पर आपने संज्ञान लेते हुए तुरंत देशद्रोह की धारा को हटाने के लिए तुरंत संबंधित अधिकारियों को आदेशित कर धारा को हटाकर मुझे जेल जाने से बचा लिए। इसके लिए मैं और मेरा परिवार आपका हृदय से बहुत आभारी हैं। मैंने अपने जीवन में ऐसा मुख्यमंत्री नहीं देखा जो एक मुझ जैसे साधारण व्यक्ति की पीड़ा को समझकर तुरंत संज्ञान लेते हुए इतना बड़ा कदम उठाए। इस घटना के बाद जमानत होने के बाद जिला से भाजपा के कुछ लोग मेरे पास आ रहे हैं कि आप सरकार और बिजली विभाग पर मानहानि का मुकदमा दायर करें। लेकिन मेरी ऐसी कोई मानसिकता नहीं है। पिछले दो दिनों से मैं जमानत पर छूटकर आने के बाद कुछ लोग अपनी राजनैतिक रोटी सेकने के लिए बार-बार मेरे घर आ रहे हैं। मैं ऐसे लोगों से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि मेरा प्रकरण स्वयं मुख्यमंत्री देख रहे हैं। मैं उन पर पूरा विश्वास रखता हूं। और उनका बहुत आभारी हूं। इस प्रकरण में चार दिनों से जिला कांगेस कमेटी के अध्यक्ष नवाज खान, शहर कांग्रेस कमेटी के महासचिव जलालुद्दीन जिरबान मेरे संपर्क में थे। उन्होंने इस प्रकरण में प्रत्यक्ष रूप से पूरा सहयोग किया और मेरी पत्नी से मुख्यमंत्री से संपर्क कराया। टेलीफोन से बात कराकर इस प्रकरण में पूरा सहयोग दिए। इसके लिए परिवार आपसे मिलकर आभार जताना चाहता है, कृपया आप हमें समय प्रदान करने की कृपा करें। 

मांगीलाल अग्रवाल, मुसरा 

मांगीलाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here