कोलकता की महारैली में विपक्षी दलों के नेताओं के साथ ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर किया तीखा वार, कहा – पीएम मोदी को लगता है कि वही बस ईमानदार है बाकी सब बेईमान है

0
87

19 जनवरी 2019, कोलकाता। कोलकता की महारैली में विपक्षी दलों के नेताओं के साथ मंच पर मौजूद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर हमला बोला। ममता बनर्जी ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में कई घोटाले हुए। उन्होंने राफेल डील के मुद्दे पर पीएम मोदी पर आरोप लगाए। ममता बनर्जी ने कहा कि अगर कोई बीजेपी के साथ है तो वो उनके लिए अच्छा है, लेकिन अगर कोई उनसे सहमत नहीं है तो उसे गलत ठहराया जाता है।

ममता बनर्जी ने कहा कि हमारे गठबंधन में सभी नेता हैं और सभी कार्यकर्ता हैं। बीजेपी सवाल उठाती है कि गठबंधन का नेता कौन है, तो उनको चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर देश में नया सवेरा लाएंगे। ममता बनर्जी ने कहा मोदी सरकार की समाप्ति का वक्त आ गया है, उन्हें बताना है कि उनका समय पूरा हो गया है। आज कोलकाता के इस मंच पर पूरा हिंदुस्तान दिख रहा है।

ममता बनर्जी ने कहा कि यूनाइटेड इंडिया रैली में 23 से 26 पार्टियों का समर्थन मिला है। पीएम मोदी को लगता है कि वही बस ईमानदार है बाकी सब बेईमान है। इस सरकार ने सभी संस्थाओं को बर्बाद कर दिया। पीएम मोदी ने किसी को नहीं छोड़ा। उन्होंने लालू, अखिलेश और मायावती को नहीं छोड़ा, तो हम लोग आपको क्यों छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल अपने-अपने राज्यों में अच्छे से लड़ेंगे और बीजेपी को कम से कम सीटों पर रोकने का काम करेंगे।

बता दें कि ममता बनर्जी की अगुवाई में शनिवार को करीब 20 दलों के नेता कोलकाता में एक मंच पर दिखाई दिए। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बुलावे पर कोलकाता में जम्मू कश्मीर से लेकर तमिलनाडु की राजनीति को प्रभावित करने वाले लगभग सभी नेता एक साथ एक मंच पर बीजेपी के खिलाफ मौजूद हैं।

कई दलों के नेताओं ने अपने संबोधन में बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला बोला। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने भाजपा पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया, तो अखिलेश यादव से लेकर तेजस्वी यादव, शरद यादव, एमके स्टालिन आदि सभी नेताओं ने मोदी सरकार को हटाने के लिए एक मंच पर आने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here