मलकानगिरी की आदिवासी बेटी ने देश में किया नाम रोशन.. नक्सल इलाके की पहली महिला पायलट बनी अनुप्रिया.. ओडिशा सीएम ने दी बधाई…

0
103

मलकानगिरी 9 सितंबर, 2019। ओडिशा के नक्सल प्रभावित इलाके मलकानगिरी की एक आदिवासी बेटी ने देश में क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। इस इलाके से पहली बार कोई महिला पायलट बनी है। 23 साल की अनुप्रिया लाकरा ने ये कमाल किया है। 7 साल पहले अपने इस सपने को पूरा करने के लिए अनुप्रिया ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़कर साल 2012 में एविएशन एकेडमी को ज्वाइन किया था।

  • राज्य के आदिवासी बहुल इलाके से ताल्लुक रखने वाली अनुप्रिया अब एक प्राइवेट एयरलाइन में बतौर को-पायलट नजर आएंगी।
  • अनुप्रिया की इस सफलता पर सूबे के मुखिया नवीन पटनायक ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह दूसरों के लिए उदाहरण बनेगा।
  • सीएम पटनायक ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मैं अनुप्रिया लाकरा की सफलता से खुश हूं। उसके द्वारा प्रतिबद्धता से हासिल किया गया ये मुकाम दूसरों को भी प्रेरणा देगा।’
  • पटनायक ने अनुप्रिया को योग्य पायलट बनने के साथ जीवन में और भी सफलताएं हासिल करने की कामना की।
  • अनुप्रिया के पिता मारिनियास लाकरा ओडिशा पुलिस में हवलदार हैं, वहीं उनकी मां जमाज यास्मिन लाकरा एक घरेलू महिला हैं।
  • अनुप्रिया ने मलकानगिरी के कॉन्वेंट स्कूल से अपना मैट्रिकुलेशन और सेमिलीगुडा से अपनी हायर सेकेंडरी पूरी की थी।
  • पायलट बनने के जुनून में उन्होंने भुवनेश्वरे के इंजीनियरिंग कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी और पायलट इंट्रेंस टेस्ट के लिए तैयारी शुरू की थी।
  • अपने जुनून को सच्चाई में तब्दील करने वाली अनुप्रिया अब इलाके से साथ ही प्रदेश के युवाओं के लिए भी प्रेरणास्त्रोत बन गईं हैं।