श्रृंखला का हत्यारा दो दिन में हो जाएगा बालिग, लोगों ने की फांसी देने की मांग, आज सिविक सेंटर में इकट्‌ठा होंगे भिलाइयंस

0
173

16 जून 2019, भिलाई।  भिलाई की श्रृंखला यादव हत्याकांड को लेकर शहर के लोगों में काफी रोष है। श्रृंखला का हत्यारा नाबालिग है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है। कल लोगों ने नेवई थाने का घेराव भी किया था। जहां उन्होंने कड़ी सजा देने की मांग पुलिस से की। साथ ही यह भी मांग की है कि अपचारी ने जो दर्दनाक मौत श्रृंखला को दी है उसी तरह अपचारी को भी मौत की सजा देने की मांग उठी है।

छत्तीसगढ़ यादव समाज के प्रदेशाध्यक्ष जगनिक यादव ने एक विज्ञप्ति जारी कर भिलाई की नाबालिग छात्रा श्रृंखला यादव हत्याकांड के आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। जारी विज्ञप्ति में जगनिक यादव ने कहा है कि मैत्री कुंज निवासी बीएसपी कर्मचारी अवधेश यादव की पुत्री श्रृंखला यादव हत्याकांड से पूरे यादव समाज मे गुस्सा व रोष व्याप्त है। श्रृंखला यादव की आज रामनगर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में यादव समाज सहित बीएसपी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उपस्थित लोगों ने घटना की कड़ी निंदा की। इस हत्याकांड के अपराधी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग दुर्ग जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, विधायक, गृहमंत्री एवं मुख्यमंत्री से किया जाएगा। कार्यवाही नही होंने पर यादव समाज द्वारा उग्र कदम उठाने का संकल्प पारित किया गया।

सोमवार को 11 बजे यादव समाज का प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर हत्याकांड की निष्पक्ष जांच के लिए ज्ञापन सौपा जाएगा। रामनगर मुक्ति धाम में मृतक के परिवार के सदस्य, यादव समाज प्रदेशाध्यक्ष जगनिक यादव, राष्ट्रीय सचिव धर्मेंद्र यादव, यादव मित्र मंडल के भिलाई अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव, महासचिव सतीश यादव, कोषाध्यक्ष इंद्रजीत यादव, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी एसके यादव, जय गोविंद यादव, अरुण यादव, एम गोपाल राव यादव, राजकुमार यादव, विजय यादव, रामबचन यादव, नगीना यादव, उमानाथ यादव, बलिराम यादव, संतु यादव, श्रीराम यादव, नन्दकिशोर राय, जोगिंदर यादव, राजेश यादव, चंद्रिका यादव सहित बड़ी संख्या में बीएसपी कमर्चारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here