जम्मू कश्मीर में बड़ी घटना: बस खाई में गिरी.. 4 महिला एक बच्चे समेत सात की मौत.. 11 की हालत गंभीर…

0
99

26 अगस्त 2019,श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में रविवार को एक मिनी बस खाई में गिर गई। हादसे में 4 महिला और एक बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई और 25 जख्मी हो गए। इनमें से 11 की हालत गंभीर है, जिन्हें जम्मू रेफर किया गया है। सभी लोग पुंछ से शहादरा शरीफ दरगाह जा रहे थे।

राजौरी के जिला विकास अधिकरी एजाज असद के मुताबिक, बस में क्षमता से अधिक यात्री थे। हादसा देहरा की गली क्षेत्र में हुआ। पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, दो ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मिनी बस में एक ही परिवार के 30 लोग और कुछ अन्य लोग सवार थे। राजौर जिला अस्पताल में 14 लोगों का इलाज चल रहा है।

पुलिस के मुताबिक रविवार दोपहर करीब 1 बजे 32 यात्रियों से भरी बस पुंछ के खनेतर से राजौरी जिले के शाहदरा शरीफ की और जा रही थी। इसी दौरान बस डेरा की गली इलाके के पास मैगी मोर पर खतरनाक हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के मुताबिक बस के ड्राइवर के नियंत्रण खोने की वजह से बस अनियंत्रित होकर वो सड़क से फिसल गई और 1,000 फीट गहरी खाई में गिर गई।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को निकालकर राजौरी के एक अस्पताल तक पहुंचाया। हादसे के बाद 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं 27 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से 2 लोगों ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस ने धारा 279 और 304-ए के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।