Breaking: नान घोटाले मामले में EOW की बड़ी कार्रवाई, चिंतामणि चंद्राकर के कई ठिकानों पर छापा, देर शाम तक हो सकता है बड़ा खुलासा..

0
130

रायपुर 19 अगस्त, 2019। चर्चित नान घोटाले मामले में आज EOW ने बड़ी कार्रवाई की है। EOW ने नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक रहे चिंतामणि चंद्राकर के कई ​ठिकानों पर छापा मारा है। EOW टीम ने चिंतामणि के दुर्ग, कांकेर और बैंग्लुरू स्थित मकान और घर पर छापेमारी की है। चिंतामणि के बेटे के ठिकाने पर भी कार्रवाई चल रही है। जांच में चिंतामणि के खिलाफ़ मनी लॉन्ड्रिंग और भारी संख्या में नगदी के लेनदेन के सबूत मिले हैं। फिलहाल टीम मकान और आफिस के कागज और दस्तावेजों की जांच कर रही है। माना जा रहा है कि इस जांच के बाद शाम तक संपत्ति के बारे में बड़ा खुलासा हो सकता है।

बता दें नान घोटाले में ईओडब्ल्यू ने 2015 में जब छापा मारा तो चिंतामणि चंद्राकर रायपुर में पदस्थ थे।

  • नई सरकार बनने के बाद उनका तबादला कांकेर किया गया।
  • यहां वे नान के जिला प्रबंधक है।
  • नान डायरी में चिंतामणि का नाम सामने आया था।
  • ईओडब्ल्यू के आला अधिकारियों ने बताया कि चिंतामणि नान के जिला प्रबंधक रहने के दौरान एमजीएम में भी ट्रस्टी बन गया था।
  • इससे पहले चिंतामणी को लंबे समय से ईओडब्लू में बयान देने बुलाया जा रहा था।
  • 8 से ज्यादा नोटिस जारी किया जा चुका था।
  • अफसरों को उम्मीद है कि छापेमारी के बाद कुछ अहम तथ्य मिल सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here