बड़ी कार्रवाई: निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर जगदलपुर तहसीलदार संस्पेंड.. कलेक्टर ने की कार्रवाई..

0
107

रायपुर 10 जनवरी, 2020। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में कार्य के दौरान लापरवाही बरतना तहसीलदार को महंगा पड़ गया। शिकायत के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने तहसीलदार को निलंबित कर दिया। जानकारी के अनुसार बस्तर कलेक्टर ने जगदलपुर तहसीलदार सुंदर लाल धृतलहरे के खिलाफ निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने की रिपोर्ट भेजी थी। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त ने आज कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया।

बता दें कि छत्तीगढ़ में हाल ही में नगरीय निकाय चुनाव संपन्न हुए हैं। यह चुनाव 24 दिसंबर को परिणाम घोषित किए गए। वहीं अब मिले शिकायत पर राज्य निर्वाचन द्वारा कार्रवाई की गई।