नवरात्रि के शुभ दिनों में ही रखे घर की नींव.. बन रहा महावास्तु योग.. सस्ते प्लॉट की चाहत रखने वालों के लिए इस फेस्टिवल में अच्छा अवसर..

0
166

रायपुर 28 सितंबर, 2019हर व्यक्ति की ख्वाहिश होती है, कि उसका अपना एक घर हो और यह घर खुशियों से भरा हो। इसीलिए जो लोग घर खरीद रहे हैं, निर्माण करने वाले हैं या गृहप्रवेश करते हैं उनके लिए नवरात्र के शुभ दिनों में गृहप्रवेश या घर की नीव रखने का अच्छा मौका है।

ऐसा इसीलिए क्योंकि नवरात्र में समृद्धि और खुशी के तत्व प्रकृति में अधिक विद्यमान रहते हैं। इन दिनों प्रकृति में मौजूद पांच तत्व संतुलन में रहते हैं। तब इस समय बनने वाला महावास्तु योग मकान बनाने वालों के लिए लाभदायक सिद्ध होता है।

इस नवरात्रि में पार्थिवी प्रोविन्स आपके लिए अपने सपनो का घर लेकर आए है। राजधानी रायपुर के प्राइम लोकेशन में अगर आप मकान बनाने का का सपना देख रहे है। तो ये आपके लिए अच्छा मौका है। जल्द ही आप रायपुर शहर के बीच अपना सपना पूरा कर सकते है। सस्ते दामों के लिए अपनी पहचान बना चुके पार्थिवी ग्रुप रायपुर के सरोना में पार्थिवी प्रोविन्स Integrated Township लॉच किया है। इस प्रोजेक्ट में आपको सभी तरह की सुविधा मिल जाएगी। किफायति दरों पर प्लाट्स उपलब्ध है जो कि 880 से 3500 वर्गफिट तक के प्लाट्स है।

इसके साथ ही पार्थिवी ग्रुप रायपुर और भिलाई के बीच शानदार प्लाट्स के प्रोजेक्ट लांच करने जा रही है। रायपुर भिलाई के बीच नेशनल हाइवे से लगा हुआ साई मंदिर के पास बहुत शानदार प्लॉट्स के प्रोजेक्ट लॉच होने वाले है।

पार्थिवी ग्रुप के एमडी शैलेष वर्मा का कहना है कि कई लोग ऐसे हैं, जो सस्ते व कम साइज के प्लाट्स की डिमांड करते है। या कुछ लोग अफोर्डेबल हाउस की मांग करते रहे हैं। उन्हीं की भावनाओं को देखते हुए पार्थिवी ग्रुप नवरात्रि में सस्ते मकान, प्लॉट, फ्लैट्स लेकर आए हैं।

जानें पार्थिवी प्रोविन्स Integrated Township के बारे में

  • आधुनिक सुविधा और ग्रीनरी के बीच बना यह Integrated Township नगर निगम के वार्ड नंबर 70, संत रविदास वार्ड, सरोना में स्थित है।
  • यह Integrated Township 50 एकड़ में फैला हुआ है। Township में प्रीमीयम 3 एवं 4 बी.एच.के घर मात्र 40 लाख रूपये से शुरू है।
  • जहां 60 फिट, 40 फिट व 30 फिट की रोड़, 13 गार्डन, अंडर ग्राउंड केबलिंग (no over head cavble) रेन वाटर हार्वेसिंटग, स्ट्रीट र्लाइ टस जैसी सुविधाए दी गई है।
  • रिक्रेयशन व स्पोर्ट्स की सुविधाओं का खास ध्यान रखा गया है।
  • आगामी सितंबर माह में क्लब हाउस का भूमि पूजन किया जायेगा।
  • जिसमें विभिन्न प्रकार की सुविधाए जैसे स्वीमिंग पुल, जिम, गेस्ट हाउस व विभिन्न इंडोर गेम्स लोगों को प्राप्त होंगे।
  • मिनी गोल्फ र्कोस और दो लॉन टेनिस र्कोट बन चुके है एवं उपयोग में लाये जा रहे है।
  • पार्थिवी प्रोविन्स रायपुर शहर में स्थित शोर-शराबे से हटकर शांत और स्वच्छ वतावरण
  • वाली टाउनशिप है, पार्थिवी प्रोविन्स में 24*7 पानी व बिजली की सुविधा मौजूद है।
  • नदी के पास स्थित होने की वजह से यहां ग्राउंड वाटर का लेवल हमेशा अच्छा रहेगा, इसलिए आने वाली पीढ़ी के लिए पानी की समस्या नहीं होगी।
  • यहां 150 से अधिक परिवार निवासरत है। यहां बच्चों के लिए खास खेलकुद का पार्क बना हुआ है, ओपन जिम की सुविधा भी उपलब्ध है।
  • टाउनशिप के लोकेशन व कनेक्टीविटी ऐसी है कि यहां से लगभग 10 से 20 मिनट के ड्राइव पर सभी महत्वपूर्ण जगहों पर आसानी से पहुंचा जा सकता है।
  • सरोना रेल्वे स्टेशन, एम्स हॉस्पिटल, साइंस कालेज, एर्नआइटी, रविशंकर विश्वविद्यालय आदि केवल 5 मिनट की दूरी में ही है।
  • घर एवं प्लॉट्स से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर 91112-11114 और 91112-11115 कॉल कर सकते है।