बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने जारी किया घोषणा पत्र, 10 लाख सरकारी नौकरियों का वादा…

0
72

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों के महागठबंधन ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पटना में आयोजित प्रेस कॉ़न्फ्रेंस में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, शक्ति सिंह गोहिल सहित महागठंबधन के अन्य नेताओं ने घोषणा पत्र ‘प्रण हमारा, संकल्प बदलाव का’ जारी किया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने प्रदेश की नीतीश सरकार पर भी जमकर हमला बोला। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार पिछले 15 साल से राज्य के मुख्यमंत्री हैं, लेकिन आज तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिला पाए।

घोषणा पत्र जारी करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, ‘बिहार में डबल इंजन की सरकार है। पिछले 15 साल से नीतीश कुमार बिहार में सरकार चला रहे हैं, लेकिन आज तक वो हमारे प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिला पाए। विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका से आकर बातचीत नहीं करेंगे।। हम वादा करते हैं कि कैबिनेट के पहले फैसले में ही बिहार में युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरी दी जाएंगी। इसके अलावा बिहार में हमारी सरकार बनने के बाद हम प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे।’
‘ये चुनाव नई दशा बनाम दुर्दशा का चुनाव है’
वहीं, कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस दौरान कहा, ‘ये चुनाव नई दशा बनाम दुर्दशा का चुनाव है। ये चुनाव नया रास्ता और नया आसमान बनाम हिन्दू-मुसलमान का चुनाव है। ये चुनाव नए तेज बनाम फेल तजुर्बे की दुहाई का चुनाव है, ये चुनाव खुद्दारी और तरक्की बनाम बंटवारा और नफरत का चुनाव है। अगर हम तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनाते हैं, तो सबसे पहले हम विधानसभा का सत्र बुलाकर केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों को खत्म करने के लिए विधेयक पारित करेंगे।’