देखिए, गृहमंत्री साहू की सादगी: फूल-मालाओं से स्वागत नहीं करने की शर्त पर पहुंचे सामाजिक कार्यक्रम में, जब पहुंचे तो क्या हुआ, देखिए तस्वीरें…

0
82

30 दिसंबर 2018 भिलाई। दुर्ग कोसरिया यादव समाज महासभा की ओर से गीता जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सूबे के गृह और पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए। जहां उनका समाज ने स्वागत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृहमंत्री साहू ने बड़े ही सादगी से कहा, मैं यहां एक ही शर्त में आने के लिए तैयार था कि मेरा स्वागत नहीं किया जाए। लेकिन यहां मुझे फूल मालाओं से लाद दिया गया। इस दौरान उन्होंने बड़ी ईमानदारी से कहा कि मैं अपने समाज से ज्यादा यादव समाज के कार्यक्रमों में जाने की खुशी रहती है। आप सब लोग जानते हैं 70 से मेरा यहां आना जाना है और 93 में जब मैं विधायक बना तब से मेरा इस समाज से पारिवारिक संबंध रहा है।

ताम्रध्वज साहू ने अपने भाषण में कहा कि डेढ़ दो साल पहले कांग्रेस दल में चुनाव को लेकर दो निर्णय कराया था। जिसमें केवर, ढीमर, निषाद, यादव समाज के प्रतिनिधित्व को चुनाव में प्राथमिकता दी जाए और कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया भी लेकिन किसी कारणवश हार गए। इसलिए मैं आप लोगों से निवेदन करता हूं की यादव समाज के प्रतिनिधित्व को अधिक से अधिक आगे बढ़ाएं ताकि वे समाज के विकास के लिए अधिक से अधिक प्रयास कर सके। हालांकि दुर्ग जिले से हेमचंद यादव भाई और भी यादव भाई ने यहां से प्रतिनिधित्व किया है लेकिन अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस पार्टी के साथ यादव समाज के लोग के जुड़ने की अपील की।

देखिए तस्वीरें

 

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here