रूठे हुए भाजपाइयों पर रखी जा रही खुफिया नजरे, पाटन में मोतीलाल साहू का शुरू में हुआ था विरोध, कहीं विरोध करने वाले बिगाड़ न दे गणित

0
99

पाटन। भाजपा द्वारा मोतीलाल साहू को जब पाटन से प्रत्याशी घोषित किया तब शुरू में काफी विरोध हुआ। इसके बाद  संगठन ने निर्देश पर सभी के  मध्य समन्वय बना । लेकिन कही ये रूठे हुवे भाजपाई जीत का गणित न बिगाड़ दे इसे लेकर भाजपा प्रत्याशी के रणनीतिकार काफी सतर्क हैं। बताया जाता है कि जितने भी भाजपाइयों ने शुरू में विरोध के नारे लगाए थे उन पर कुछ लोगो द्वारा खास नजर रखी जा रही है। पाटन में।इसकी काफी चर्चा है।

पाटन में इस बार भाजपा ने साहू समाज के प्रत्याशी मोतीलाल साहू को प्रत्याशी बनाया है। शुरू में जब भाजपा प्रत्याशी पाटन आये तब काफी जमकर विरोध हुआ था। संगठन के निर्देश पर समन्वय के लिए पाटन के चंडी मंदिर प्रांगण पर बैठक भी हुई। इसमे प्रत्याशी ने सभी से चुनाव में सहयोग करने की अपील भी किया। लेकिन जिस तरह से गाव गाव में चुनावी जनसम्पर्क हो रही है उससे ऐसा लग रहा है कि कही जीत का गणित कही बिगड़ न जाये। इसे भाजपा प्रत्याशी के रणनीतिकार काफी गंभीरता से ले रही है। चर्चा है कि कुछ लोगो द्वारा जो पहले विरोध के स्वर लगाए थे उन पर खुफिया रूप से  नजरे रखी जा रही है। बताया जाता है कि जिनको प्रचार की जिम्मेदारी मिली हैं वो जहाँ पर प्रचार करने जाते है तो उनके साथ एक अनजान शख्स भी रहता है जो सभी गतिविधियों पर नजर रखे रहते है। ग्रामीणों में यह भी चर्चा है कि जब भाजपाइयों का जत्था प्रचार कर जिस गाव से जाते है उस गाव में पीछे से एक टीम पहुंच जाती है जो कि  प्रचार करने वालो का फीडबैक लेने लगते है। इसकी चर्चा पूरे विधानसभा में होने लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here