लोकसभा चुनाव 2019: फरीदाबाद में ‘बूथ कैप्चरिंग’ का वीडियो वायरल, EC ने लिया एक्शन, एक पोलिंग एजेंट गिरफ्तार

0
98

फरीदाबाद 13 मई, 2019। हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिए रविवार को मतदान हुआ। मतदान के दौरान कई जिलों में बूथ कैप्चरिंग के आरोप लगे। वहीं पलवल के गांव असावटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में एक शख्स महिला वोटर्स के वोट जबरन डालते हुए दिख रहा है।

अनुराग ढांडा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि ये वीडियो किसी ने भेजा है और हरियाणा के फरीदाबाद का होने का दावा किया है। इससे क्या फर्क पड़ता है कि ये कब का और कहां का है? लेकिन हैरान और दुखी हूं ये देखकर कि सिस्टम कई बार कितना नपुंसक हो जाता है? ये नीच हरकत है।

https://twitter.com/anuragdhanda/status/1127599577081745411

वहीं इस वीडियो के वायरल होते ही चुनाव आयोग ने फरीदाबाद निर्वाचन आयोग को युवक के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए। फरीदाबाद निर्वाचन विभाग ने चुनाव आयोग के आदेश के बाद तुरंत कार्रवाई की औऱ आरोपी युवक को सलाखों के पीछे पहुंचाया।

फरीदाबाद निर्वाचन विभाग ने इस मामले में ट्वीट करते हुए लिखा है कि पोलिंग एजेंट ने कम से कम तीन महिला वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश की थी। उस युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। चुनाव आयोग ने कहा कि पर्यवेक्षक की रिपोर्ट मिलने के बाद उसका अध्ययन करने के लिए तय किया जाएगा कि आगे की कार्रवाई क्या की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here