पटवारी भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए लोधी समाज युवाओं को देगा फ्री कोचिंग, दुर्ग-भिलाई, नांदगांव, बेमेतरा और कवर्धा जिले के युवाओं के लिए मौका

0
77

19 जनवरी 2019 भिलाई@कोमल वर्मा। भिलाई लोधी क्षत्रिय समाज ने समाज के पात्र युवक-युवतियों के लिए पटवारी भर्ती परीक्षा की नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की है। समाज के युवाओं को आगे बढ़ाने और राजस्व विभाग में नौकरी दिलाने की मंशा से कोचिंग कराने की अनोखी परंपरा अपनाई जा रही है। 25 जनवरी से कोचिंग के माध्यम से युवाओं को परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी।
– बता दें कि व्यापमं द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा 17 मार्च को ली जाएगी।
– प्रदेशभर में करीब 250 रिक्त पदों पर इसी माध्यम से भर्ती की जानी है।
– ऐसे में इस मौके का फायदा उठाते हुए समाज के युवाओं को नौकरी दिलाने का बीड़ा लोधी समाज ने उठाया है।
– भिलाई लोधी समाज के अध्यक्ष किशोर वर्मा ने बताया कि समाज के युवाओं के लिए राजनांदगांव स्थित लोधी भवन शहर और भिलाई कोहका स्थित अवंती बाई लोधी भवन में कोचिंग क्लास लगाई जाएगी।
– दूरस्थ क्षेत्रों जैसे दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, बिलासपुर व महासमुंद से कोचिंग में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के रहने से लेकर खाने व पाठ्य सामग्री तक की नि:शुल्क की व्यवस्था समाज द्वारा की जाएगी।
– उक्त जानकारी लक्ष्य के संयोजक व भिलाई लोधी क्षत्रिय समाज के महासचिव चैनदास जंघेल ने दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here