Live Breaking: बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, 182 उम्मीदवारों के नाम का एलान, नरेंद्र मोदी वाराणसी, अमित शाह गांधीनगर, स्मृति ईरानी अमेठी से, छत्तीसगढ़ की 5 सीट पर भी नाम तय, देखिए पूरी सूची..

0
74

नई दिल्ली 21 मार्च, 2019। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्‍मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। केंदीय मंत्री जेपी नड्डा ने पहली सूची जारी करते हुए 182 उम्‍मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा बीजेपी मुख्‍यालय पर प्रत्‍याशियों के नामों की घोषणा कर रहे है। इसमें पार्टी कई राज्‍यों के लिए उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान की है।

  • नरेंद्र मोदी – वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे
  • अमित शाह – गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे
  • राजनाथ सिंह – लखनऊ से
  • नितिन जैराम गडकरी – नागपुर से
  • स्मृति ईरानी – अमेठी से
  • रेणुका सिंह – सरगुजा
  • गोमती साय – रायगढ़
  • गुहाराम अजगले – जांजगीर
  • बैंदूराम कश्यप – बस्तर
  • मोहन राम मंडावी – कांकेर

बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची में केरल के 14 उम्मीदवार, बिहार के 17 उम्मीदवार और महाराष्ट्र के 21 उम्मीदवारों के नाम हैं। साथ ही असम, उत्‍तराखंड, त्रिपुरा की सभी सीटों, छत्‍तीसगढ़ की पांच, उत्‍तर प्रदेश की करीब 30, आंध्र प्रदेश की 25 और तेलंगाना की 17 सीटों के लिए उम्‍मीदवारों का ऐलान किया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here