VIDEO: लीज अभी कोमा में है, अगर थोड़ी सी भी हलचल हुई तो मैं ही उसे ठीक करुंगा: प्रेम प्रकाश पांडेय

0
143

सीजी मेट्रो.कॉम / भिलाई मनोज अग्रवाल

भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में हाउस लीज एक बड़ा मुद्दा है। जिसे लेकर पूरे शहर में चर्चा बना हुआ है। आखिर हाउस लीज कौन पूरा करेगा। राजनीतिक पार्टियां अपने -अपने दावे कर रहे है कि हाउस लीज सिर्फ हम ही दिला सकते है। लेकिन इसी बीच भाजपा प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडेय का एक बयान सामने आया है। जिसमें में हाउस लीज के मुद्दे पर साफ-साफ बात कर रहे है। उन्होंने कहा कि हाउस लीज स्कीम कर्मचारियों के बेनिफिट के लिए नहीं लाया गया था। जबकि उस समय सेल घाटे में चल रहा था। जिसकी वजह से हाउस लीज स्कीम लाया गया ताकि घाटे को पाट सकें। यहीं नहीं उन्होंने ये भी कहा कि लीज अभी कोमा में है। लेकिन कई लोग जनता को बेवकूफ बनाकर हाउस लीज लाने का दावा कर रहे है। एक व्यंग में कहा कि लोग कोमा में पड़े हुए पेसेंट के साथ फोटो खिचवां कर उसे जीता जागता इंसान बता रहे है।

प्रेम प्रकाश पांडेय ने साफ कहा कि लीज अभी कोमा है अगर उसमें थोड़ी सी भी हलचल हुई तो मैं ही उसे ठीक कर सकता हूं। कोई भी पेसेंट को कपांउडर ठीक नहीं कर सकता हैं। केवल डॉक्टर(प्रेम प्रकाश पांडेय) ही उसे ठीक कर सकता हैं। ऐसे में हाउस लीज अगर आएगी तो मैं ही उसे ला पाउंगा।

संयुक्त संघर्ष समिति तय नहीं कर पा रही आखिर कौन पूरा करेगा हाउस लीज की मांग

संयुक्त संघर्ष समिति तय नहीं कर पा रही है कि आखिर में उनकी लीज की मांग को कौन पूरा करेगा? और जो भी नेता उनकी मांग को पूरा करने का वादा करते हैं वे उनके पीछे लग जाते हैं। वे तय ही नहीं कर पाते कि जो नेता वादा कर रहे हैं वास्तव में उनकी क्षमता क्या है? समिति इतनी कंफ्यूज है कि वे समझते हैं कि जो नेता उन्हें वादा कर दिया, वे उनकी मांग को पूरी कर देंगे, वे तय नहीं कर पाते कि उनका वादा झूठा है या केवल वोट हासिल करने का तरीका।

सेल बोर्ड का फैसला

समिति यह प्रचार कर रही है कि सेल बोर्ड ने 25 जुलाई 2008 को अपनी 340 वीं बैठक में छठे लीज को अनुमोदित कर दिया है, इस अनुमोदन के साथ सेल बोर्ड ने फैसला लिया है कि अवैध निर्माण के नियमितीकरण के पश्चात लीज का छठा चरण लागू कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here