77MLD फिल्टर प्लांट की पाइप में लीकेज, निगम करेगा मेंटेनेंस, इसलिए तीन दिनों तक नहीं खुलेंगे शहर के नल, संभलकर करें पानी का उपयोग…

0
76

02 फरवरी 2019 भिलाई@ आदित्य घोष। निगम के जलकार्य विभाग द्वारा 77 एमएलडी जलशोधन संयंत्र से निकलने वाले स्वच्छ वाहिनी पाईप लाईन 1000 एमएल डाया का लिकेज संधारण कार्य 05 फरवरी 2019 को सुबह प्रारम्भ किया जाना है। जिसके के कारण 77एमएलडी. जलशोधन संयंत्र से 5 फरवरी को शाम से तीन दिनों तक पेयजल प्रदाय कार्य पूर्णतः प्रभावित रहेगी।
नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर व विधायक देवेन्द्र यादव व निगम आयुक्त एसके सुंदरानी ने वैकल्पिक व्यवस्था हेतु जोन स्तर पर (टैंकर, पंप हाउस आदि से) पेयजल प्रदाय सुनिश्चित करने एवं इसी अवधि में जोन स्तर पर वितरण पाईप लाईन का लंबित संधारण कार्य भी करवाने की व्यवस्था करने सभी जोन आयुक्त को निर्देशित किया है। पानी सप्लाई बाधित होने वाले दिनों में जिन जोन क्षेत्र में पर्याप्त संसाधन की सुविधा है, इसके अनुसार पानी टैंकर के माध्यम से एवं बोरिंग द्वारा पानी व्यवस्था उन जोन क्षेत्रों के माध्यम से की जाएगी। महापौर व निगम आयुक्त ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि घरों में टंकी, बर्तन या अन्य कोई सुविधा हो जिसमें पानी आवश्यक कार्य हेतु रखा जा सकता है, वैसी व्यवस्था नागरिक अपने घरों में कर लेवें ताकि पानी की समस्या दैनिक क्रिया हेतु न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here