फिजियोथैरेपी कोर्स में एडमिशन लेने का अंतिम मौका.. NEET में शामिल सभी स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू..

0
173

16 अक्टूबर 2019 रायपुर। फिजियोथैरेपी पाठ्यक्रम में 76 से कम प्राप्तांक वाले विद्यार्थियों के लिये चिकित्सा शिक्षा विभाग ने फिर से ऑनलाइन कॉउंसलिंग प्रकिया शुरू कर दी है। ज्ञातव्य हो कि फिजियोथैरेपी पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु NEET परीक्षा में न्यूनतम अर्हता निर्धारित नहीं की गई थी। इसके बावजूद चिकित्सा शिक्षा विभाग के वेबसाइट में 76 प्राप्तांक से कम के विद्यार्थियों का प्रथम चरण में पंजीयन नहीं हो पा रहा था। विद्यार्थियों का प्रतिनिधि मंडल लगातार चिकित्सा शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन, चिकित्सा शिक्षा मंत्री व सचिव स्तर के अधिकारियों से अपनी समस्या को अवगत कराता रहा, इसी बात का असर है कि अब NEET में शून्य प्राप्तांक व 76 से कम प्राप्तांक वाले विद्यार्थी भी दिनांक 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के मध्य अब बी.पी.टी. पाठ्यक्रम हेतु चिकित्सा शिक्षा विभाग के वेबसाइट में आनलाईन पंजीयन करा सकेंगे।

ज्ञातव्य हो कि प्रथम चरण की कॉउंसलिंग 19 अगस्त से 27 अगस्त तक प्रथम चरण की कॉउंसलिंग हुई थी, अब पुनः
यह पंजीयन प्रक्रिया दिनांक 15 अक्टूबर से प्रारंभ होगी एवं 18 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे तक रहेगी। विद्यार्थी अपना पंजीयन कर सकते हैं। फिजियोथैरेपी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने हेतु अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी चिकित्सा शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के वेबसाइट www.cgdme.in
पर देख सकते है।

यदि पंजीयन में कोई समस्या आ रही हो तो 87708 99607, 79873 01136 पर फ़ोन कर सकते है…
Note : विभाग ने आज समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित कर दिया है, लेकिन किसी को जानकारी नही है, अतः इस जानकारी को सभी NEET Appear Candidates को भेजे।