दारु पीकर स्कूल पहुंची लेडी टीचर.. कुछ देर बच्चों के साथ बैठी फिर जा गिरी जमीन पर.. बार-बार शिक्षक को उठाते रहे डरे सहमे बच्चे..

0
82

कांकेर 23 दिसंबर, 2019। स्कूलों को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है, लेकिन मंदिर में ही पंडित कुछ ऐसा करे तो भक्त क्या सीखेंगे। ऐसा ही मामला प्रदेश के कांकेर के एक सरकारी स्कूल देखने मिला। दरअसल एक ऐसी तस्वीर आयी है जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। कांकेर एक महिला शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच गईं। उनको इस हालत में देखकर बच्चे भी सहम गए। वह नशे में इतनी धुत थीं कि ठीक से खड़ी तक नहीं हो पा रही थीं। कुछ देर वह बच्चों के बीच बैठी रहीं, फिर औधें मुंह जमीन पर जा गिरीं।

इस दौरान डरे-सहमे बच्चे बार-बार शिक्षक को उठाते रहे। उन्हें आवाज लगाकर जगाते रहे, लेकिन वे टस से मस नहीं हुईं। यह मामला कोयलीबेड़ा के कोतुल बालक आश्रम का है। तथा महिला शिक्षक का नाम मीरा देवी बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार महिला शिक्षक शराब पीने की आदी हैं। प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष राजीव पोटाई ने भी इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि महिला शिक्षक अक्सर शराब पीकर स्कूल आती हैं। वे स्कूल में पढ़ाने के बजाय सोते नजर आती हैं।

गांव वालों ने इसकी लिखित शिकायत बीईओ से की है। इस बारे में बीईओ अर्जुन सर्फे ने कहा कि नगरीय निकाय इलेक्शन के बाद जांच के लिए वहां एक दल भेजा जाएगा। तथा जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। लेकिन जब महिला शिक्षक को शराब में धुत हो तो कि बच्चों पर इसका कैसा असर पड़ेगा? आप अंदाजा लगा सकते हैं।