जानिए अयोध्या में बन रहे एयरपोर्ट का नाम क्या होगा? योगी कैबिनेट ने लिया हैं बड़ा फैसला…

0
105

25 नवंबर 2020 लखनऊ। उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में आज योगी कैबिनेट ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, अयोध्या में बन रहे एयरपोर्ट का नाम अब मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट होगा। इसके साथ ही इस एयरपोर्ट को इंटरनेशनल हवाई अड्डे का दर्जा भी दिलाया जाएगा। योगी कैबिनेट ने आज अयोध्या एयरपोर्ट का नाम बदलकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट किए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है।

इसके साथ ही अयोध्या एयरपोर्ट का नाम बदलने के संबंध में विधानसभा में पारित करने के लिए प्रस्तावित संकल्प के आलेख को भी अनुमोदित कर दिया गया है। अब मंत्री परिषद की तरफ से अनुमोदित इस संकल्प को विधानसभा से पारित कराकर प्रस्ताव नागर विमानन मंत्रालय को भेजा जाएगा।

योगी सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने 6 नवंबर 2018 को अयोध्या में एयरपोर्ट बनाने का एलान किया था। इस एयरपोर्ट का इंटरनेशनल लेवल का बनाया जाएगा। इसके लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण 600 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।

‘लव जिहाद’ के खिलाफ कानून पर भी लगी अंतिम मुहर

आज योगी कैबिनेट ने राज्य में ‘लव जिहाद’ (Love Jihad) के खिलाफ कानून लाने पर भी अंतिम मुहर लगा दी। उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने विवाह के लिए अवैध धर्मांतरण रोधी कानून के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

योगी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में शादी के लिए धोखाधड़ी कर धर्मांतरण किए जाने की घटनाओं पर रोक लगाने संबंधी कानून के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। अब शादी के नाम पर धर्म परिवर्तन अवैध घोषित कर दिया गया है। अगर कोई भी ग्रुप धर्म परिवर्तन कराता है तो उसे 3 से 10 साल की सजा होगी।