किसान आंदोलनः सरकार और किसानों के बीच आज होगी 10वें दौर की बातचीत

0
112

नई दिल्ली। बुधवार को किसानों और सरकार के बीच 10वें दौर की बातचीत होगी। ये बैठक पहले 19 जनवरी को तय की गई थी जिसे सरकार ने एक दिन के लिए टालकर 20 जनवरी कर दिया।

इस बैठक से पहले ही भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश सिंह टिकैत ने ये कहा है कि उन्हें इस बातचीत से कोई हल मिलने की उम्मीद कम है।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने सोमवार को कहा था कि “हमारी बात सरकार से होने वाली है, लेकिन इससे कोई निष्कर्ष निकलेगा इसकी हमें उम्मीद नहीं है।”

इससे पहले दोनों पक्षों के बीच 15 जनवरी को 9वें दौर की बातचीत बेनतीजा ख़त्म हुई थी।

इस बैठक के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा था कि उन्होंने किसानों से छोटे-छोटे अनौपचारिक समूह बना कर इस पर विचार करने और अपनी मांगों का एक मसौदा सरकार को सौंपने के लिए कहा था।

बीते 50 से ज़्यादा दिनों से तीन कृषि कानून के ख़िलाफ़ दिल्ली को हरियाणा, पंजाब और यूपी से जोड़ने वाली सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों और सराकर के बीच नौ बार बैठक हो चुकी है और ये सभी बैठकें बेनतीज़ा रही है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी एक समिति के गठन का आदेश दिया है जो किसान संगठनों और सरकार से बातचीत कर एक रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेगी।