निगम मंडल आयोग की जंबो लिस्ट एक-दो दिन में होगी जारी! सरकार ने दिए संकेत… काफी लंबी होगी लिस्ट…

रायपुर। 15 साल सत्ता से दूर रहने के बाद कांग्रेस सरकार अब अपने संघर्ष के समय के नेताओं को आयोग निगम मंडल में जगह देकर सरकार का हिस्सा बनाने जा रही है। छत्तीसगढ़ में निगम-मंडल, आयोग और प्राधिकरण में 32 नेताओं की नियुक्ति के बाद अब नई सूची भी तैयार हो गई है। मुख्यमंत्री निवास में मंत्रियों की बैठक के बाद सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है।

बैठक के बारे में सरकार के प्रवक्ता रविंद्र चौबे ने कहा कि जिन निगम-मंडल, आयोग और प्राधिकरण में केवल अध्यक्षों की घोषणा हुई है, उसमें सदस्यों के नाम पर विचार किया गया। किन साथियों को इसमें जगह दी जा सकती है, उस पर सबकी राय ली गई है। कुछ नाम फाइनल कर दिए गए हैं। इसे अंतिम रूप देकर जल्द ही घोषणा की जाएगी।

बताया जा रहा है कि जंबो सूची में इस बार सदस्यों की संख्या ज्यादा होगी। अब तक 32 निगम-मंडल, आयोग में अध्यक्ष और सदस्यों की घोषणा की गई है। इसके साथ ही करीब दो दर्जन बड़े निगम-मंडल को लेकर नाम तय किया गया है। सूत्रों की मानें तो मार्कफेड में इस बार सीधी नियुक्ति की जा सकती है।

बताया जा रहा है कि इस सूची में बेवरेज कार्पोरेशन, पर्यटन मंडल, सीएसआइडीसी, मार्कफेड, दुग्ध महासंघ, भवन सन्निर्माण कर्मकार मंडल, युवा आयोग, अनुसूचित जाति आयोग, बाल आयोग, मदरसा बोर्ड, सिंधी अकादमी, मत्स्य महासंघ, माटी कला बोर्ड, हथकरघा विकास बोर्ड, शिक्षा आयोग, निःशक्तजन आयोग शामिल हैं।