रायगढ़, कोरबा के बाद अब जशपुर में माहौल बनाएंगे जूदेव.. भाजपा के लिए क्या फिर संकटमोचक साबित होंगे जूदेव !

0
89

रायगढ़ 14 अप्रैल, 2019। 2003 के विधानसभा चुनाव में सत्ता में कांग्रेस थी और आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि जो सरकार सत्ता में होती है चुनाव में इसका उसे सीधा लाभ मिलता है लेकिन उस समय स्वर्गीय दिलीप सिंह जुदेव ने भाजपा की ऐसी आंधी चलाई थी कि जोगी की मजबूत सत्ता ताश के पत्तों की तरह बिखर गई । आलम यह था की आज भी उस चुनाव को जोगी वर्सेस जूदेव के रूप में याद किया जाता है । आज एक बार फिर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और भूपेश बघेल सरकार इतने भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापस आई है कि सदन में भाजपा की उपस्थिति मात्र है । ऐसे में लोकसभा चुनाव में पहले जूदेव परिवार ने अपनी मनपसंद प्रत्याशी गोमती साय को टिकट दिला कर रणनीतिक जीत दर्ज की तो अब उसे चुनाव जिताने के लिए दिन रात एक कर दिया है । खास तौर पर जूदेव के मंझले सुपुत्र प्रबल प्रताप सिंह जूदेव जो युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष और जशपुर जिला पंचायत के भी प्रदेश उपाध्यक्ष है ने पूरे जशपुर जिले के अलावा रायगढ़ लोकसभा के लैलूंगा, धरमजयगढ़, सारंगढ़, खरसिया एवं रायगढ़ में सघन दौरा करके चुनाव को एकदम रोचक बना दिया है । कांग्रेस की तरफ से जहां स्वर्गीय नंद कुमार पटेल के सुपुत्र और वर्तमान सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर उमेश पटेल मोर्चा संभाले हुए हैं वहीं भाजपा की ओर से प्रबल पर पूरा दारोमदार है और आने वाला समय ही यह तय करेगा कि दोनों में से किसके सिर पर जीत का सेहरा बनता है।

लोकसभा का रायगढ़ जिला जहां उमेश पटेल का गृह जिला है वहीं जशपुर प्रबल प्रताप सिंह जूदेव का और इन दोनों जिलों से ही मिलकर रायगढ़ लोकसभा सीट बनता है यानी मुकाबला बराबरी का है और जो दमखम दिखाएगा वहीं इस सीट को हासिल कर पाएगा वाली स्थिति तैयार है । इधर रायगढ़ में माहौल बनाने के बाद आज से प्रबल प्रताप सिंह जशपुर जिले की कमान संभालेंगे और उनकी उपस्थिति को लेकर खासतौर पर युवाओं में जबरदस्त गर्मजोशी है यहां तक कि रायगढ़ के साथ साथ जब प्रबल प्रताप सिंह जूदेव कोरबा लोकसभा क्षेत्र में भी दौरा कर रहे थे तो वहां भी उन्हें युवाओं का अपार जनसमर्थन मिल रहा है और जनता उनमें उनके पिताजी स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की छवि देख रही है जिससे उनके पिता के साथ काम कर चुके लोगों का उन से सीधा जुड़ाव स्थापित हो जाता है निश्चित तौर पर उनके दौरे से सुस्त पड़े हुए भाजपा संगठन में जान आते हुए दिखाई दे रही है । अब यह तो आने वाला समय ही तय करेगा की जीत का परचम कौन लहराता है लेकिन यह तो तय है की प्रबल प्रताप के इस धुआंधार दौरे ने चुनाव को अत्यंत रोचक बनाते हुए भाजपा को एक कदम आगे कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here