JEE MAINS रिजल्ट: इसलिए भिलाई है एजुकेशन हब, हमारे इन दो होनहारों ने पार्ट-2 का एग्जाम दिए बगैर ही ऐसी रैंक हासिल की बन गए स्टेट टॉपर, पढ़िए इनकी सक्सेस स्टोरी…

0
66

30 अप्रैल 2019, भिलाई। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सोमवार देर रात जेईई मेन पार्ट-2 का रिजल्ट जारी किया। इस बार भी भिलाई के छात्रों ने परचम लहरया है। भिलाई के ऋषभ भट्नागर ने ऑल इंडिया 392 रैंक हासिल कर स्टेट में टॉप किया है। ऋषभ ने जेईई मेन पार्ट-1 में भी टॉप किया था। ऋषभ के अलावा भिलाई के थॉमस जैकब ने 480 रैंक के साथ दूसरे स्थान और आरोन जैरी निनन ने 599 रैंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।

ऋषभ भटनागर और थॉमस जैकब ने जेईई मेंस पार्ट-2 में भी स्टेट टॉपर बन गए हैं। 20 जनवरी 2019 को जारी पार्ट-1 के रिजल्ट में भी दोनों परचम लहराते हुए टॉपर बने थे। लेकिन इस बार यह रिजल्ट खास ये है कि दोनों ने पार्ट-2 के एग्जाम में पार्टिसिपेट ही नहीं किया। क्योंकि पार्ट-1 की परीक्षा में इतने नंबर हासिल कर लिए थे कि पार्ट-2 में भी ये टॉपर बन गए। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पार्ट-1 और पार्ट-2 के रिजल्ट को मिलाकर टॉपर लिस्ट जारी की है।

भिलाई के ये बने स्टेट टॉपर

  • ऋषभ भटनागर पार्ट-1 में 99.97%, पार्ट-2 में 392 रैंक, थॉमस जैकब को 480 और स्टेट में थर्ड पोजिशन 599 रैंक के साथ अारोन जैरी निनन ने हासिल किया है।
  • ऋषभ और जेकब नर्सरी क्लास से ही दोस्त है। ऐसे पक्के दोस्त की पढ़ाई में टफ कांपिटिशन भी दोनों के बीच रही।
  • पहले पार्ट के रिजल्ट में ऋषभ ने 99.67 पर्सेंटाइल मिला। थॉमस जेकब 99.67 पर्सेंटाइल।
  • इनके बीच 1 अंक का ही गेप है।
  • ऋषभ के पिता डॉ. रुचिर से-9 अस्पताल में आई स्पेशलिस्ट तो मां प्रीति भटनागर बीएसपी में जनरल मैनेजर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here