IIT में दाखिले के लिए JEE एडवांस्ड का रिजल्ट जारी, कार्तिकेय गुप्ता ने किया देश में टॉप, तैयारी के वक्त सोशल मीडिया से बनाई थी दूरी, सिर्फ कीपैड फोन करता था यूज, जानिए टॉपर को…

0
52

14 जून 2019, भिलाई। शुक्रवार को रुड़की आईआईटी ने जेईई एडवांस की रिजल्ट घोषित कर दिया। इसमें महाराष्ट्र के कार्तिकेय गुप्ता ने ऑल इंडिया पहली रैंक हासिल की। कार्तिकेय मूल रुप से महाराष्ट्र के चंद्रपुर के रहने वाले हैं। इससे पहले जेईई मेंस परीक्षा में भी 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल कर कार्तिकेय ने ऑल इंडिया 18वीं रैंक हासिल की थी। कार्तिकेय ने इसी साल 12वीं की परीक्षा 93.7 प्रतिशत अंकों के साथ उत्त्तीर्ण की है।

दैनिक भास्कर के मुताबिक, अपनी सफलता से खुश कार्तिकेय कहते हैं कि रिजल्ट अच्छा आएगा, इस बात का यकीन था। लेकिन, टॉप करुंगा इसकी उम्मीद नहीं थी। कार्तिकेय अपनी सफलता का श्रेय शांत दिमाग से की गई तैयारी को देते हैं। उन्होंने बताया कि रेगुलर क्लास के अलावा 6 से 7 घंटे का शेड्यूल बनाकर सेल्फ स्टडी करते थे। 

सोशल मीडिया से दूरी, कीपैड का फोन 

कार्तिकेय ने तैयारी के दौरान सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखी। वह कहते हैं कि सोशल मीडिया के इस्तेमाल में वक्त बर्बाद न हो, इसलिए मैं कीपैड वाला फोन इस्तेमाल करता था। क्योंकि, स्मार्ट फोन दिन के कई घंटे बर्बाद कर देता है और आपको इसका पता ही नहीं चलता है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here