तीन IAS को मिली नई जिम्मेदारी, शहला निगार होंगी वित्त की सेक्रेटरी.. नान के सचिव होंगे कमलप्रीत सिंह.. IAS निरंजन दास को आबकारी और ITCS एसपी त्रिपाठी को भी मिला अतिरिक्त प्रभार.. देखिए आदेश की कापी..

0
125

8 मई, 2019 रायपुर। राज्य सरकार ने आचार संहिता के बीच छत्तीसगढ़ में तीन आईएएस अफसर समेत भारतीय दूरसंचार सेवा के अधिकारियों को ऩई जिम्मेदारी सौंपी है। राज्यपाल के नाम से आदेशानुसार पर सामान्य प्रशासन विभाग की सचिव रीता शाडिल्य ने आदेश जारी किया है।

आदेश में

IAS शहला निगार को वित्त विभाग का सचिव बनाया गया। इसके साथ पेंशन निराकरण समिति के सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।
  
IAS डॉक्टर कमलप्रीत सिंह को खाद्य आपूर्ति निगम और उपभोक्ता संरक्षण विभाग का सचिव बनाया गया। इसके साथ ही सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।

IAS निरंजन दास को उनके कर्तव्यों के साथ साथ वाणिज्य कर विभाग (आबकारी) का सचिव बनाया गया। तथा आबकारी आयुक्त प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।

ITCS एचपी त्रिपाठी को उनके कर्तव्यों के साथ साथ छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।

देखिए आदेश की कापी…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here