अपने अफसर के साथ बदतमीजी से बात करना टीचर को पड़ा मंहगा.. शिक्षा विभाग ने किया निलंबित..

0
182

दुर्ग। बालोद जिले के शिक्षा विभाग में अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है। अपने सीनियर अफसर के साथ बदतमीजी से बात करना एक टीचर को महंगा पड़ गया। विभाग ने शिक्षक के इस व्यवहार को अभद्र मानते हुए टीचर चंद्ररेखा कौमार्य को निलंबित कर दिया है।

  • टीचर चंद्ररेखा कौमार्य बालोद जिला के डौंडीलोहारा विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में प्रधान पाठक के तौर पर पदस्थ हैं।
  • आरोप है कि चंद्ररेखा कौमार्य ने सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार खरे के साथ शाम को फोन पर अभद्र व्यवहार किया।
  • प्रदीप कुमार खरे ने इसकी सूचना बीईओ, डीईओ और संयुक्त संचालक दुर्ग को भी दी।
  • जांच में सही पाये जाने के बाद डीईओ ने अपनी जांच रिपोर्ट के साथ कार्रवाई की अनुशंसा संयुक्त संचालक को भेज दी।
  • उसी अनुशंसा के आधार पर विभाग ने शिक्षक को सस्पेंड करने का आदेश निकाला है।

देखिए आदेश की कॉपी..