IPS मुकेश गुप्ता की मुश्किलें बढ़ी, डॉ. मिक्की मेहता की मौत के मामले में DGP ने दिये जांच के आदेश, नए सिरे से होगी जांच..

0
95

रायपर 14 अगस्त, 2019। भूपेश सरकार ने डॉ मिक्की मेहता की मौत की जांच के नए सिरे से कराने की तैयारी कर ली है। पुलिस महानिर्देशक डीएम अवस्थी ने नए सिरे से जांच के आदेश दे दिए है। इससे अब आईपीएस अफसर मुकेश गुप्ता की मुश्किलें और बढ़ती जा रही है। बता दें इस मामले में पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने शिकायत की थी।

इस मामले में डीजीपी ने डॉ मिक्की मेहता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच दोबारा करने के हेतु पत्र जारी किया है। पत्र में उल्लेख है कि पूर्व में यह जांच तत्कालीन महानिदेशक होमगार्ड गिरधारी नायक ने की थी। उपरोक्त जांच में गंभीर त्रुटियां पाई गई हैं। थाना सिविल लाइन को निर्देश दिया गया है कि मेहता की संदिग्ध मृत्यु के संबंध में पुनः सक्षम अफसर द्वारा जांच करवाई जाए।

गौरतलब है कि डॉ मिक्की मेहता नेत्र विशेषज्ञ थीं। मुकेश गुप्ता ने उनसे पहली पत्नी होते हुए विवाह किया था। मिक्की के परिजन हमेशा आरोप लगाते रहे हैं कि मुकेश गुप्ता ने मिक्की मेहता की हत्या की थी। हालांकि गुप्ता इस बात से इंकार करते रहे हैं। बहरहाल, पीएचक्यू दोबारा डॉ मेहता की मौत की जांच करने जा रहा है। संभावना है कि नए सिरे हो रही जांच में कई राज उजागर होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here