इंटरव्यू जारी: कल शाम तक आ जाएंगे राज्य सेवा परीक्षा 2018 के रिजल्ट.. कल इंटरव्यू का आखरी दिन.. CGPSC प्री 2019 की परीक्षा 9 फरवरी को..

0
97

रायपुर। राज्य सेवा परीक्षा 2018 के लिए आखिरी इंटरव्यू 21 जनवरी को होगी। उसी दिन शाम को नतीजे भी जारी होंगे। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) इसकी तैयारियों में है। राज्य प्रशासनिक सेवा के 273 पदों के लिए 821 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए चयनित किया गया। पीएससी से इनका साक्षात्कार 30 दिसंबर से शुरू है। सोमवार और मंगलवार को भी इंटरव्यू होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को बुलाया गया है। ऐसी संभावना है कि इंटरव्यू के आखिरी दिन ही चयन सूची जारी होगी।

शिक्षाविदों ने बताया कि पीएससी से राज्य प्रशासनिक सेवा के लिए जो साक्षात्कार लिए जा रहे हैं, उसमें कई प्रश्न ऐसे आए हाल की घटनाओं पर आधारित थे। इसलिए जिन उम्मीदवारों का साक्षात्कार होना शेष है वे ताजा घटनाक्रम व मुद्दों पर ध्यान दें।

साथ ही व्यक्तित्व पर भी ध्यान दें। इससे पहले इंटरव्यू में कुछ उम्मीदवारों से छत्तीसगढ़ के नरवा, गरवा, घुरवा व बारी मॉडल के बारे में भी सवाल किए गए थे।

पीएससी 2019 के लिए प्रीलिम्स 9 फरवरी को

राज्य सेवा परीक्षा 2019 के लिए पीएससी से कुछ दिन पहले आवेदन मंगाए गए थे। इसकी प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। प्रीलिम्स 9 फरवरी को होगी। राज्य सेवा परीक्षा 2019 के लिए पीएससी ने जब शुरुआत में विज्ञापन जारी किया तो इसमें 199 पद थे। बाद में पदों की संख्या बढ़ायी गई। अब 224 पदों के लिए राज्य सेवा परीक्षा 2019 का आयोजन किया जाएगा।