दुबई के सबसे ऊंचे टावर emaar में शाहरुख के बर्थ डे विश दिखने के साथ दुर्ग में भी “जबरा फैन्स” की दिखी दीवानगी..

0
232

3 नवंबर 2019 दुर्ग। फैन की दुनिया ही एक अलग दुनिया होती है आज का फैन ट्विटर पे फॉलो, फेसबुक पे टैग गूगल से लेकर सोशल मीडिया के सारे प्लेटफार्म पर लाइक और कमेंट में खोया हुआ जबरा फैन होता है। जब बात अगर किंगखान की हो तो फिर जबरा फैन होना तो जायज भी बनता है। 2 नवंबर बॉलीवुड के किंग खान के जन्मदिन देश के कई हिस्सों में मनाया गया, दुबई में जहाँ शाहरुख के जन्मदिन पर दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग पर लाइटिंग से बर्थडे विश किया गया तो दुर्ग के फरिश्ता काम्प्लेक्स स्थित सिटी सेन्टर में SRK फैन क्लब ने अपने चहेते सुपरस्टार का बर्थडे धूमधाम से मनाया।

दुर्ग के 35 साल के अतुल यादव जो कि पिछले 20 सालों से शाहरुख खान का जन्मदिन मना रहे है वो खुद को शाहरुख का जबरा फैन बताते है, उनका कहना है कि जब मैंने शाहरुख की कोई भी फ़िल्म नही छोड़ी हर नई फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार करते है। मैं उनके संघर्ष का दीवाना हूँ बिना किसी गॉडफादर के बॉलीवुड के किंगखान बनने का सफर ही मुझे ज़िंदगी मे इंस्पायर करता है। मैं युवा था तब से उनकी फिल्में देखकर बड़ा हुआ हूँ, रोमांस के बादशाह शाहरुख की फिल्मों से ही हमने रोमांस और दीवानगी सीखी है। उनकी दीवानगी किंग खान के लिए जन्मदिन मनाने तक ही सिमित नही है वो शाहरुख खान की हर मूवी फ़र्स्ट डे फर्स्ट शो जाते है वो भी अकेले नही पूरी पल्टन के साथ। वही दोस्तो व शाहरुख के फैन्स की भीड़ बढ़ जाये तो वो पूरी बाल्कनी की पूरी सीट बुक कराने से भी नही चूकते। उनका कहना था कि हम सारे फैन्स सादगी से उनका जन्मदिन मनाते है हम नही चाहते कि “मन्नत” (शाहरुख के घर) के बाहर जाकर हंगामा करू या अपने चहेते स्टार को परेशान करू।

शाहरुख से मिलने की इच्छा पर वो कहते है कि जिंदगी में एक बार उनसे मिलने की ख्वाहिश है वो समय कभी न कभी आएगा जब किंग खान इस छोटे से फैन के सामने होंगे और ये पल मेरे सपनो के पूरा होने जैसा होगा। अपने स्टार का जन्मदिन मनाते हुए कहा कि शाहरुख बॉलीवुड के साथ कई फैन्स के दिलो में राज करते है और आने वाले समय मे वो फिर से एक के बाद एक सुपर हिट फिल्में देकर अपने अभिनय से पूरे देश का मनोरंजन करते रहे।
बता दें अतुल यादव पेशे से व्यवसायी है जो कि एयर कंडीशन के व्यवसाय से जुड़ा काम करते है।