IND vs NZ 1st ODI at Napier: न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर भारत ने किया दौरे का शानदार आगाज

0
99

23 जनवरी 2019, नई दिल्ली। भारतीय टीम ने 10 साल बाद न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में मात देने के लिए अपने कदम शानदार तरीके से आगे बढ़ा दिए हैं। दोनों टीमों के बीच पहला मैच नेपियर में 23 जनवरी को खेला गया। भारत ने शान के साथ ये मैच जीतकर दौरे का बेहतरीन आगाज किया है। टीम इंडिया ने इस मैच में कीवी टीम को 8 विकेट से मात दी। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन भारतीय गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के चलते कीवी टीम 38 ओवरों में 157 रनों पर ही ढेर हो गई। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम बिना किसी दिक्कत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी।हालांकि रोहित शर्मा (11) के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका जल्दी लगा लेकिन बाद में विराट कोहली और धवन के बीच शानदार साझेदारी बनी।

मैच में धवन ने अपना 26वां अर्धशतक पूरा किया। विराट कोहली तब फर्ग्युसन की गेंद पर आउट हुए जब वे अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे। उन्होंने 45 रन बनाए। कोहली के बाद अंबाती रायडू (13) ने नंबर चार पर आकर विजयी रन पूरा किया। वे शिखर धवन के साथ नाबाद लौटे। धवन ने 103 गेंदों में नाबाद 75 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से केवल ब्रेसवेल और फर्ग्युसन को ही 1-1 विकेट मिल सका।

https://twitter.com/BCCI/status/1087992921046044672

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने केन विलियमसन के पहले बल्लेबाजी करने के फैसले पर पानी फेर दिया। भारत की ओर से मोहम्मद शमी खास लय में नजर आए और उन्होंने दोनों कीवी ओपनरों को बोल्ड करके आउट करने के बाद भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। उसके बाद विलियमसन और रॉस टेलर ने पारी को संभालने के लिए एक साझेदारी करने की कोशिश की लेकिन चहल ने टेलर (24) को आउट करने के बाद लाथम (11) को भी चलता कर कीवी पारी को अस्थिर कर दिया।

उसके बाद जाधव ने हेनरी निकल्स (12) और फिर से शमी ने सैंटनर (14) को चलता करके कीवी पारी की कमर तोड़ दी। फिर रही सही कसर कुलदीप यादव ने केन विलियमसन (64 रन, 81 गेंद) को आउट कर पूरी कर दी। कुलदीप को एक ही ओवर में दो विकेट मिले और फिर उन्होंने अपनी इसी लय में पूरे कीवी निचले क्रम को ध्वस्त कर दिया। मैच में कुलदीप को चार, शमी को तीन, चहल को दो और जाधव को एक विकेट मिला। शमी को दोनों कीवी ओपनर्स के अलावा सैंटनर को आउट करने के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ अवार्ड दिया गया है।

इससे पहले भारत ने इस मैच के लिए अंबाती रायडू और कुलदीप यादव को टीम संयोजन में दोबारा शामिल किया था। जबकि रविंद्र जडेजा को बाहर बैठाया गया है। इस मैच में भारत कुलदीप यादव और यजुवेद्र चहल के रूप में दो मुख्य स्पिनरों के साथ खेल रहा है। इसके अलावा टीम में बाकी खिलाड़ी वही हैं जो ऑस्ट्रेलिया में अंतिम वनडे मैच में खेले थे। भारत का यह फैसला कामयाब रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here