IND vs AUS 2nd ODI: कोहली का यह ‘विराट फैसला’ कंगारुओं पर पड़ा भारी, भारत की 8 रन से जीत

0
86

05 मार्च 2019, नागपुर| मेजबान भारत ने नागपुर में खेले दूसरे बहुत ही रोमांचक डे-नाइट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हराकर सीरीज में 2-0  की बढ़त हासिल कर ली| ऑस्ट्रेलिया से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद भारत ने विराट कोहली (116 रन, 120 गेंद, 10 चौके) के करियर के 40वें शतक से भारत ने 48.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर 250 रन बनाए| कोहली के अलावा विजय शंकर (46 रन, 41 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) ने उपयोगी पारी खेली| पैट कमिंस ने चार और एडम जंपा ने दो विकेट चटकाए|

https://twitter.com/BCCI/status/1102970199173607424

जवाब में मिले 251 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मारकस स्टोइनिस (52 रन, 65 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) और हैंड्सकॉम्ब (48 रन, 59 गेंद, 4 चौके) के प्रयासों से एक बहुत ही शानदार कोशिश की| निचले क्रम में एलेक्स कैरी (22 रन, 24 गेंद, 2 चौके) ने भी बाकी बल्लेबाजों के प्रयास के स्तर को ऊंचा किया, लेकिन कंगारू बल्लेबाजों पर जसप्रीत बुमराह और विजय शंकर का अंदाज कहीं भारी पड़ा| रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में  जीत के लिए 11 रन बनाए थे और उसके हाथ में दो विकेट शेष थे| यहां पर कोहली ने एक विराट फैसला लिया|

जहां सभी सभी क्रिकेट पंडित पारी का आखिरी ओवर केदार जाधव से फिंकवाने की उम्मीद कर रहे थे, तब ऐसे समय कोहली ने 50वें ओवर से पहले तक सिर्फ एक ही ओवर फेंकने वाले विजय शंकर को ओवर थमाया| और विजय शंकर ने इस आखिरी ओवर की तीन गेंदों के भीतर ही 2 विकेट चटकाकर कोहली के भरोसे को सही साबित करते हुए मैच को भारत की झोली में डाल दिया|ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 242 रन ही बना सकी| इसी के साथ ही सीरीज का दूसरा मुकाबला भी भारत की झोली में चला गया| और उसने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली| यह भारतीय वनडे इतिहास की 500वीं जीत रही| शतकवीर विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया|

https://twitter.com/BCCI/status/1102896755270508544

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here