INDEPENDENCE DAY SPECIAL: लद्दाख से लेकर कन्याकुमारी, गुजरात से लेकर अरुणाचल प्रदेश, ऐसे मना आजादी ऐ जश्न, देखिये तस्वीरें..

0
170

15 अगस्त 2019, नई दिल्ली। भारत के 73वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न देश में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई हिस्सों में मनाया जा रहा है। जहां-जहां भारतीय बसे हैं। लद्दाख से लेकर कन्याकुमारी तक और गुजरात से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक लोगों ने तिरंगा लहराया।

independence day

देश के छोटे-छोटे गांवों एवं कस्‍बों भी इससे अछूते नहीं रहे। लोगों ने कहीं तिरंगा लहराया तो कहीं तीन रंगों में बनी मोहर रंगोली ने छटा बिखेरी। जम्मू कश्मीर से अलग हुए लद्दाख में लोगों ने सड़क पर उतर का आजादी का जश्न मनाया। आईटी सिटी कहे जाने वाले बेंगलुरू में आजादी का जश्न जोर-शोर से मनाया गया। पूरे देश में आजादी के जश्न की धूम है।

News in Photos (15 August 2019) | Photos of Top News Today - Oneindia Gallery
independence day celebration

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में आजादी का जश्न उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। बड़े बूढे से लेकर छोटे-छोटे बच्चों ने इस राष्ट्रीय पर्व में हिस्सा लिया। दिल्ली के सटे ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग सोसाइटी में लोगों ने उत्साह और गर्मजोशी के साथ इस पावन पर्व को मनाकर देशभक्ति दिखाई। ग्रेटर नोएडा के गौड़ सिटी 12 एवेन्यू में सोसाइटी निवासियों ने धूमधाम से इस राष्ट्रीय प र्व को मनाया। ध्वजारोहण के बाद सोसाइटी के बच्चों ने देशभक्ति के अलग-अलग रंग दिखाएं।

News in Photos (15 August 2019) | Photos of Top News Today - Oneindia Gallery
moida independence day

अनुच्छेद 370 के प्रावधानों के हटने के बाद लद्दाख का यह पहला स्वतंत्रता दिवस है। इस मौके पर सूबे के विभिन्न इलाकों में लोगों ने अपने-अपने अंदाज में इसका स्वागत किया। इसमें भी सबसे खास लद्दाख के सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल का नृत्य रहा। नामग्याल ने लेह में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वाद्य यंत्रों पर भी हाथ आजमाया। इस मौके पर लद्दाख के लोग बेहद प्रसन्न नजर आ रहे थे।

Independence Day
News in Photos (15 August 2019) | Photos of Top News Today - Oneindia Gallery

लद्दाख की ही तरह जम्मू एवं कश्मीर का भी यह धारा 370 हटने का बाद स्वतंत्रता दिवस है। जहां जम्मू में लोगों ने सड़कों पर निकल आजादी का शानदार जश्न मनाया तो वहीं कश्मीर में भी सरकारी संस्थानों में लोगों ने तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया। उधर भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ और बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश के बीच स्वीट एक्सचेंज का कार्यक्रम हुआ। हालांकि इस बार भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर दोनों देशों के बीच मिठाईयों को आदान-प्रदान नहीं हुआ।

Independence Day

श्रीनगर में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(एनएसए) अजीत डोभाल और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम में दिखे। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लेह में भारत-तिब्बत पुलिस(आईटीबीपी) के जवानों ने सिक्किम में ओपी दोरजिला पोस्ट पर 18,800 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा फहराया गया। आज देश स्वतंत्रता दिवस के साथ ही रक्षाबंधन का त्यौहार भी मना रहा है। इस मौके पर पंजाब के अटारी-वाघा सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को बहनों ने राखी बांधी।

Independence Day

वहीं आटारी-बाघा बॉर्डर पर 15 अगस्त के मौके पर कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। लोगों इन कार्यक्रमों को देखने भारी संख्या में आज यहां पहुंचे थे। उधर छत्तीसगढ़: 206 कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन) और सीआरपीएफ की 150 बटालियन के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने सुकमा के नक्सल प्रभावित कसलपाद गांव में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। जहां 14 दिसंबर को नक्सलियों के हमले में सीआरपीएफ के 14 जवानों ने अपनी जान गंवा दी।

Independence Day
News in Photos (15 August 2019) | Photos of Top News Today - Oneindia Gallery

इसके अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, पाकिस्तान, इंडोनेशिया, यूएई समेत कई देशों में भारतीय दूतावास में तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाया गया। हैदरबाद में सांसद औवेसी ने मदीना चौक पर तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाया। वहीं बाढ़ प्रभावित राज्य केरल, कर्नाटक, तमिनाडु में तिरंगा फहराकर जश्न मनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here