IND vs AUS: टीम इंडिया ने वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया.. लगातार दूसरी जीत..

0
85

वर्ल्ड कप-2019 में अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर टूर्नामेंट में अपना जीत का सिलसिला बरकरार रखा है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 352 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 330 रन ही बना सकी। वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की यह चौथी जीत है। टीम इंडिया का अगला मुकाबला 13 जून को न्यूजीलैंड से होगा।

धवन बने सबसे बड़े खिलाड़ी

109 गेंदों में 117 रनों की पारी खेलने वाले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

टीम इंडिया ने बहतरीन बल्लेबाजी और धारदार गेंदबाजी की बदौलत 5 बार की वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप मुकाबले में 36 रनों से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 50 ओवर में 353 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर में 316 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया की तरफ से बुमराह और भुवनेश्वर ने 3-3 विकेट झटके। उनके अलावा चहल ने 2 विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए। उनके अलावा डेविड वार्नर 56 रन, एरॉन फिंच 36 रन, उस्मान ख्वाजा 42 रन और मैक्सवेल ने 28 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्स कैरी 55 रनों पर नाबाद रहे. इन खिलाड़ियों के अलावा कोई भी ऑस्ट्रेलियाई दहाईं के आंकड़े को पार नहीं कर पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here