दुर्ग में एक घोड़े को गंभीर वायरस, पशु विभाग ने घोड़े को रखा आइसोलेशन में, प्रशासन ने किया अलर्ट, जानिए क्या है ये वायरस…

0
85

दुर्ग 20 जून, 2019 शहर में ग्लैंडर वायरस से ग्रस्त एक घोड़े के मिलने का मामला सामने आया है। इस वायरस के पाये जाने पर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। ऐसी स्थितियों में जारी गाइडलाइन के मुताबिक इसे आइसोलेशन में रख दिया गया है। पशुधन विकास विभाग के अधिकारी डा.एम के चावला ने बताया कि ग्लैंडर वायरस के प्रभाव को देखते हुए वहां किसी भी व्यक्ति का जाना प्रतिबंधित किया गया है। इस संबंध में सभी आवश्यक सावधानियों की जानकारी भी दी गई है तथा इन सावधानियों का पालन हो, इसकी लगातार मानिटरिंग की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, पशुओं से इंसानों को होने वाले संक्रामक रोग ग्लेंडर्स से घोड़ों के संक्रमित होने के बाद दिल्ली सरकार ने पिछले दिनों घोड़ों के किसी भी प्रकार के इस्तेमाल पर अगले तीन महीने के लिए रोक लगा दी थी। ग्लेंडर्स इन्फेक्शन से दिल्ली में अबतक 40 घोड़ों को अपनी चपेट में ले चुका है। इनमें से 8 घोड़ों को जहर देकर मारा जा चुका है, जबकि 32 संक्रमित घोड़ों पर सरकार ने अभी तक कोई फैसला नहीं किया है। ग्लेंडर्स बीमारी घोड़ों से इंसानों में भी फैल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here