GST चोरी करने के मामले में दो बड़े कारोबारी गिरफ्तार, 141 करोड़ रुपए के फर्जी बिल से टैक्स चोरी करने का आरोप.. पढ़िए पूरी खबर…

0
89

रायपुर। राजधानी में जीएसटी इंटेलिजेंस ने 141 करोड़ रुपए के फर्जी बिल के आधार पर टैक्स चोरी करने वाले 2 कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि श्री श्याम सेल्स कॉर्पोरेशन नामक इस कंपनी को चलाने वाले दो कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम आयुष गर्ग और संतोष अग्रवाल बताया जा रहा है. दोनों आरोपी लोहे के एक निजी फर्म के कारोबारी है. फिलहाल आरोपियों को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

  • जानकारी के मुताबिक समता कॉलोनी के समता आर्केड में इनका ऑफिस है.
  • दोनों आरोपियों ने उड़ीसा की 12 कंपनियों से लोहा और सीमेंट का कारोबार दर्शाया था,
  • लेकिन जांच में सभी कंपनियां बोगस निकली.
  • इतना ही नहीं इनके द्वारा जिन वाहनों से माल की ढुलाई दर्शायी गई, वो सभी वाहनें 2 पहिया निकली.
  • 141 करोड़ रुपए के फर्जी बिल के जरिए सरकार को 21 करोड़ रुपए से ज्यादा का चूना लगाया गया है.
  • संबंधित मामले में श्री श्याम सेल्स कॉर्पोरेशन नामक इस कंपनी के संचालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
  • समता कॉलोनी के समता आर्केड में इनका ऑफिस संचालित था, जहां से ये पूरा फर्जीवाड़ा किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here